नई दिल्ली। देश में कोरोना महामारी की दूसरी लहर का जारी तांडव के बीच मध्य प्रदेश के रतलाम में कोविड पॉजिटिव दूल्हे के पीपीई किट पहनकर शादी का मामला सामने आया है। कोरोना पॉजिटिव होने के चलते दूल्हे के अलावा दुल्हन ने भी पीपीई किट पहन ली और फिर शादी संपन्न कराई गई।
पढ़ें :- यह जीत केवल भाजपा गठबंधन की नहीं, बल्कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में जनता के अटूट भरोसे और विश्वास की है ऐतिहासिक जीत : केशव मौर्य
इस शादी की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं। पीपीई किट पहनकर ही दूल्हा और दुल्हन ने अग्नि के 7 फेरे लिए, जबकि पंडित मंत्रोच्चार करते दिखे। इसके अलावा वीडिय़ो में तीन अन्य लोग भी दिख रहे हैं। उन्होंने भी पूरी तरह प्रोटेक्टिव सूट पहन रखे हैं। शादी का वीडियो को देखकर लोग पीपीई किट पहनकर शादी करने की आलोचना भी कर रहे हैं।
कई ट्विटर यूजर्स ने लिखा है कि आखिर शादी करने की इतनी जल्दी ही क्या थी। एक यूजर ने लिखा कि क्या महामारी के इस दौर में शादी को कुछ वक्त के लिए टाला नहीं जा सकता था। रतलाम के तहसीलदार नवीन गर्ग ने इस शादी को लेकर कहा कि दूल्हा 19 अप्रैल को कोरोना पॉजिटिव हो गया था। हम यहां शादी को रुकवाने पहुंचे थे, लेकिन परिवार के लोगों के आग्रह और सीनियर अफसरों की सलाह के बाद इसे मंजूरी दी गई। दूल्हा और दुल्हन दोनों ही पीपीई किट पहने थे ताकि कोरोना का संक्रमण न फैल सके।’ भले ही कुछ लोग एहतियात के साथ शादी की तारीफ भी कर रहे हैं, लेकिन ऐसे भी लोग हैं, जिनका कहना है कि शादी के लिए इंतजार किया जा सकता था।
पढ़ें :- धांधली से चुनाव जीतनेवाले भाजपाई आज आंख मिलाकर नहीं देख पा रहे यही इंडिया गठबंधन की सबसे बड़ी जीत: अखिलेश यादव
इस बीच मध्य प्रदेश के भिंड जिले के एसपी मनोज कुमार सिंह ने ऐलान किया है कि 10 या उससे कम लोगों के साथ शादी करने वाले दूल्हा और दुल्हन को वह अपने घर पर भोज देंगे। मनोज कुमार सिंह ने कहा कि 10 या उससे कम मेहमानों की मौजूदगी में शादी करने वाले दूल्हा और दुल्हन को मैं अपने घर पर डिनर के लिए आमंत्रित करूंगा। ऐसे कपल को सम्मानित किया जाएगा और उन्हें मोमेंटो प्रदान किए जाएंगे। इसके अलावा उन्हें लाने और ले जाने के लिए सरकार वाहन की भी व्यवस्था की जाएगी। इससे पहले रविवार को भी केरल में पीपीई किट पहनकर शादी किए जाने का मामला सामने आया था।