नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेटर संघ (ICA) का प्रतिनिधित्व करने वाले पूर्व टेस्ट सलामी बल्लेबाज अंशुमन गायकवाड़ ने शुक्रवार को कहा कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड(BCCI) पूर्व खिलाड़ियों के लिए पेंशन प्रस्ताव लाने को तैयार है। उन्होंने ये बात बीसीसीआई के द्वारा आयोजित एक बड़ी बैठक के दौरान कही।
पढ़ें :- Ranji Trophy 2025: विराट कोहली से लेकर ऋषभ पंत तक, रणजी ट्रॉफी में खेलेंगे इंटरनेशनल प्लेयर्स
आपको बता दें कि आईसीए की लंबे समय से चली आ रही मांगों में 25 से कम फर्स्ट क्लास(First Class) मैच खेल खेलने वाले पूर्व खिलाड़ियों के लिए पेंशन के अलावा पूर्व क्रिकेटरों की विधवाओं और महिला घरेलू क्रिकेटरों (Cricketer) के लिए पेंशन शामिल है।
पूर्व खिलाड़ियों के लिए पेंशन में संशोधन के बारे में पूछे जाने पर गायकवाड़(Gaikwad) ने से कहा, ‘पिछली बैठक में इस पर चर्चा हुई थी। बीसीसीआई अध्यक्ष सौरभ गांगुली(Ganguli) ने आश्वासन दिया है कि वे अगली बैठक में एक प्रस्ताव लेकर आएंगे।