Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. अपराधियों ने भाजपा सरकार में उप्र की क़ानून-व्यवस्था के बैग में हाथ डालकर सब कुछ खाली कर दिया : अखिलेश यादव

अपराधियों ने भाजपा सरकार में उप्र की क़ानून-व्यवस्था के बैग में हाथ डालकर सब कुछ खाली कर दिया : अखिलेश यादव

By शिव मौर्या 
Updated Date

लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने यूपी की भाजपा सरकार पर बड़ा हमला बोला है। इसके साथ ही प्रदेश की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए कहा कि,अपराधियों ने भाजपा सरकार में उप्र की क़ानून-व्यवस्था के बैग में हाथ डालकर सब कुछ खाली कर दिया है। दरअसल, अखिलेश यादव ने एक न्यूज को शेयर करते हुए सरकार को घेरा है।

पढ़ें :- मुरादाबाद से मुंबई तक चलता है सट्टा: सट्टेबाजों की जड़ें हैं काफी मजबूत, कार्रवाई करने से बच रहा पुलिस-प्रशासन

अखिलेश यादव ने कहा, भाजपा राज में बड़े-से-बड़े हाथ साफ़ कर रहे हैं, और छोटे भी कम नहीं हैं। वो भी हाथ साफ़ करने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं। अपराधियों ने भाजपा सरकार में उप्र की क़ानून-व्यवस्था के बैग में हाथ डालकर सब कुछ खाली कर दिया है।

भाजपा राज में बड़े-से-बड़े हाथ साफ़ कर रहे हैं, और छोटे भी कम नहीं हैं। वो भी हाथ साफ़ करने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं। अपराधियों ने भाजपा सरकार में उप्र की क़ानून-व्यवस्था के बैग में हाथ डालकर सब कुछ खाली कर दिया है।

कन्नौज के इत्र पार्क को भी दोयम दर्जे का बना रही
इसके साथ ही सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा, हमने सपा सरकार के समय परफ़्यूम पार्क के लिए वर्ल्ड क्लास प्लानिंग की थी, जिससे कन्नौज का इत्र दुनिया के सबसे प्रसिद्ध परफ़्यूम बनानेवालों का सफलता से मुक़ाबला कर सके। भाजपा अपने हर काम की तरह कन्नौज के इत्र पार्क को भी दोयम दर्जे का बना रही है। कन्नौज के ‘इत्र पार्क’ को सच में साकार करने के लिए कोई ठोस काम होगा या दिखावटी ख़ानापूर्ति के आयोजन से ही भाजपा सरकार इसे 2027 तक यूँ ही खींचेगी। ‘भाजपा’ और ‘सुगंध’ विलोम है।

Advertisement