यूपी के मथुरा के बरसाना में राधाअष्टमी के मौके पर मथुरा बरसाना में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। इस दौरान बड़ा हादसा हो गया है दो लोगो की मौत की खबर सामने आ रही है। सूचना मिलते ही प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे है।
पढ़ें :- सपा की पुनर्मतदान की मांग साबित करती है कि उत्तर प्रदेश में खिल चुका है कमल : केशव मौर्य
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पुलिस ने मौत के पीछे बीमारी होने का दावा किया है। मृतकों में बुजुर्ग महिला श्रद्धालु प्रयागराज की निवासी है। वहीं दूसरे मृतक बुजुर्ग की अभी तक शिनाख्त नहीं हो सकी है।
एसपी देहात त्रिगुण बिसेन ने बताया कि शनिवार को सुबह पुलिस को श्रद्धालुओं की बरसाना में मौत की सूचना मिली थी। बरसाना थाना इंस्पेक्टर को मौके पर भेजा गया। पुलिस को सुदामा चौक से कटरा चौक जाने वाले मार्ग पर एक बुजुर्ग का शव मिला।
मृतक की उम्र 70 साल है। पुलिस ने भीड़से पूछताछ कर शिनाख्त की। अभी तक उनकी पहचना नहीं हो सकी है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।दूसरी मौत कटरा चौक के पास 60 वर्षीय महिला श्रद्धालु राजमणि निवासी प्रयागराज की हुई है।
राजमणि राधारानी के दर्शन करने अपने परिवार के साथ बरसाना पहुंची थीं। सुबह दर्शन को जाने वाली थीं। अचानक से उनकी शुगर बढ़ने से तबीयत खराब हो गई। उनकी बहन शोभा ने दवा दी तो वह अचेत होने लगीं। डॉक्टर के पास उन्हें उपचार के लिए ले जाने लगे। मगर, रास्ते में ही दम तोड़ दिया।