Cochin Shipyard Limited Recruitment: कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड (CSL) में नौकरी करने का मन बना रहे उम्मीदवारों के लिए बेहतरीन अवसर है. इसके लिए CSL में वर्कमैन के पदों पर आवेदन करने का अंतिम मौका है. इच्छुक एवं योग्य कैंडिडेट्स CSL के ऑफिशियल पोर्टल cochinshipyard.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.
पढ़ें :- एसएसजेडी इंटर कॉलेज में बाल सृजनात्मक मेला : स्वामी आनंद नारायण महाराज बोले-मेधावी छात्र ही समाज,धर्म और राष्ट्र की कर सकते हैं सेवा
इसके अतिरिक्त कैंडिडेट्स सीधे इस लिंक cochinshipyard.in पर क्लिक करके भी इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. साथ ही इस लिंक CSL Recruitment 2022 Notification PDF के माध्यम से भी ऑफिशियल नोटिफिकेशन को भी देख सकते हैं. इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 330 पदों को भरा जाएगा.
आवश्यक जानकारी
CSL Recruitment 2022 के लिए महत्वपूर्ण तिथि
आवेदन करने की आखिरी दिनांक- 15 जुलाई 2022
CSL Recruitment 2022 के लिए रिक्ति विवरण:-
पढ़ें :- Cochin Shipyard Recruitment: कोचीन शिपयार्ड ने इन पदों पर निकाली भर्ती, कैंडिडेट्स ऐसे करें अप्लाई
- कुल पदों की संख्या- 330
- शीट मेटल वर्कर -56
- वेल्डर-68
- फिटर -21
- मैकेनिक डीजल-13
- मैकेनिक मोटर वाहन-05
- प्लम्बर-40
- पेंटर -14
- इलेक्ट्रीशियन -28
- क्रेन ऑपरेटर (ईओटी) -19
- इलेक्ट्रॉनिक मैकेनिक -23
- इंस्ट्रूमेंट मैकेनिक -24
- शिपराइट वुड -13
- मशीनिस्ट -02
- एयर कंडीशनर तकनीशियन -02
- ड्राफ्ट्समैन (सिविल) -02
CSL Recruitment 2022 के लिए शैक्षणिक योग्यता
कैंडिडेट्स को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं उत्तीर्ण होने के साथ ऑफिशियल नोटिफिकेशन में दिए गए संबंधित ट्रेड में ITI पास होना चाहिए.
CSL Recruitment 2022 के लिए आयुसीमा
कैंडिडेट्स की आयुसीमा 30 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए.
CSL Recruitment 2022 के लिए आवेदन शुल्क
पढ़ें :- Satyawati College Rashtriya Sangoshthi : मूल्यबोध है हिंदी पत्रकारिता का दार्शनिक आधार : प्रो.संजय द्विवेदी
कैंडिडेट्स को आवेदन शुल्क के तौर पर 300 रुपये का भुगतान करना होगा.