Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. 2 साल से ऊपर बच्चों का वैक्सीनेशन करने वाला क्यूबा दुनिया पहला देश बना, WHO ने नहीं दी है मंजूरी

2 साल से ऊपर बच्चों का वैक्सीनेशन करने वाला क्यूबा दुनिया पहला देश बना, WHO ने नहीं दी है मंजूरी

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। दुनिया (World) में अभी बच्चों को लगने वाली कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) पर रिसर्च जारी है। उम्मीद है कि व्यस्कों को लगने वाले टीके बच्चों पर भी सकारात्मक असर डालेंगे। इसके लिए अमेरिका (America) से लेकर भारत (India) तक में ट्रायल किए जा रहे हैं। हालांकि, इस बीच क्यूबा (Cuba) ने दो साल से ऊपर के बच्चों को वैक्सीन देना शुरू कर दिया है। ऐसा कर क्यूबा (Cuba) दुनिया का पहला देश बन गया है।

पढ़ें :- Amazon Pay ICICI Bank Credit Card यूजर्स को झटका, 18 जून से रेंट पेमेंट पर नहीं मिलेगा रिवॉर्ड पॉइंट

चौंकाने वाली बात यह है कि इस देश में बच्चों को लगने वाली वैक्सीन को विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) की मंजूरी मिलनी बाकी है। इस वैक्सीन को देश में ही तैयार किया गया है। तकरीबन 1.12 करोड़ की जनसंख्या वाले इस कैरीबियाई देश में सरकार स्कूल खोलने से पहले ही सभी बच्चों को टीके देना चाहती है। बता दें कि क्यूबा (Cuba)  में अधिकतर जगहों पर इंटरनेट की गैरमौजूदगी की वजह से फिलहाल बच्चों को टेलीविजन कार्यक्रमों के जरिए पढ़ने को मजबूर होना पड़ रहा है। ऐसे में सरकार जल्द से जल्द बच्चों का टीकाकरण पूरा करना चाहती है।

बता दें कि क्यूबा ने जिन दो वैक्सीन को बच्चों को लगाने की मंजूरी दी है, उनके नाम हैं- अब्दाला और सोबेराना (Abdala, Soberana)। क्यूबा ने ये टीकाकरण कार्यक्रम शुक्रवार से ही शुरू किया है। इसमें सबसे पहले 12 साल और उससे ऊपर के बच्चों को वैक्सरीन दी गई। इसके बाद सोमवार से 2-11 साल के बच्चों को भी वैक्सीन लगाना शुरू कर दिया गया।

बता दें कि कुछ और देशों ने भी बच्चों को वैक्सीन देना शुरू कर दिया है। हालांकि, इन देशों में 12 साल से ज्यादा के बच्चों को ही टीका लगाया जा रहा है। इसके अलावा चीन, संयुक्त अरब अमीरात (UAE), वेनेजुएला, अगले कुछ दिनों में ही छोटे बच्चों को टीका देना शुरू कर सकता है। लेकिन इसमें क्यूबा ने बाजी मारी है। चिली ने भी सोमवार को ही 6 से 12 साल के बच्चों के लिए चीन की साइनोवैक वैक्सीन (China’s cyanovac vaccine) लगाने की मंजूरी दी है।

पढ़ें :- नरेंद्र मोदी ने किसानों को दिए थे तीन काले कानून, हम उनके लिए लेकर आ रहे हैं 3 संजीवनी : राहुल गांधी
Advertisement