Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. पर्दाफाश
  3. Curd Arbi: इस रक्षाबंधन बनाएं अरबी की एकदम अलग तरह की सब्जी, ट्राई करें दही वाली अरबी रेसिपी

Curd Arbi: इस रक्षाबंधन बनाएं अरबी की एकदम अलग तरह की सब्जी, ट्राई करें दही वाली अरबी रेसिपी

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

बहुत कम लोग हैं जिन्हें अरबी की सब्जी अच्छी लगती है। अरबी कार्बोहाइड्रेट औऱ फाइबर,विटामिन ए, विटामिन सी समेत तमाम पोषक तत्वों से भरपूर होती है। इसका सेवन करने से शरीर को तमाम जरुरी पोषक तत्व मिलते है। कई लोग इसको इसकी सूखी सब्जी या फिर ग्रेवी वाली बनाते है।

पढ़ें :- अभिनेता रणवीर शौरी ने एआर रहमान के विवादित बयान पर की टिप्पणी, कहा- अपनी लड़ाई खुद लड़नी पड़ती है

लेकिन आज हम आपको अरबी की एकदम अलग तरह से बनने वाली सब्जी की रेसिपी बताने जा रहे है। यह रेसिपी है दही वाली अरबी की सब्जी। तो चलिए जानते हैं इसकी रेसिपी।

दही अरबी की सब्जी बनाने के लिए ये है जरुरी सामग्री

अरबी: 250 ग्राम
दही: 1 कप (फेंटा हुआ)
तेल: 2-3 टेबल स्पून
हरी मिर्च: 1-2 (बारीक कटी हुई)
नमक: स्वादानुसार
हरा धनिया: सजाने के लिए
मेथी एक छोटा चम्मच
हल्दी पाउडर आधा छोटा चम्मच
नमक स्वादानुसार
करी पत्ता-8-10

दही अरबी की सब्जी बनाने का ये है तरीका

पढ़ें :- T20 World Cup : आखिरकार आईसीसी ने बांग्लादेश को टी20 वर्ल्ड कप से किया बाहर, स्कॉटलैंड को भेजा न्योता

सबसे पहले अरबी को छीलकर उसे लंबे और पतले आकार में काट लें, अब साफ पानी से धोकर एक तरफ रखें।कड़ाही में एक कप रिफाइंड ऑयल डालकर गर्म होने दें, तेल गर्म हो जाए तो अरबी डालकर सुनहरा होने तक भून लें।

सुनहरा होने के बाद उसे एक प्लेट में निकाल लें और तेल को किसी बर्तन में निकालकर कड़ाही में एक चम्मच तेल रखें।तेल में मेथी, हरी मिर्च और करी पत्ता डालें और चटका लें, चटक जाए तो उसमें दही और बेसन का घोल डालें।कढ़ी में उबाल आ जाए तो उसमें हल्दी और फ्राई किए हुए हल्दी को डालकर सब्जी को पकने दें।अरबी और कढ़ी जब अच्छे से पक जाए तो आंच बंद करें और चावल या रोटी के साथ सर्व करें।

Advertisement