Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. तकनीक
  3. Gmail के नए फीचर्स के साथ मिलेगी कस्टमाइज की सुविधा, जानें पूरी डिटेल

Gmail के नए फीचर्स के साथ मिलेगी कस्टमाइज की सुविधा, जानें पूरी डिटेल

By प्रिया सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। इन दिनों गूगल अपने सभी यूजर्स के लिए जीमेल का नया इंटरफेस पेश किया है। जो बताया जा रहा है कि ये यूजर्स के लिए काफी  अच्छा साबित हो सकता है। अब जीमेल पर मीट, चैट, वीडियो कॉल और अन्य सर्विस एक ही जगह मिलेंगे। इसके अलावा सभी यूजर्स जीमेल के लुक कस्टामाइज कर सकेंगे।

पढ़ें :- AC, फ्रिज या वॉशिंग मशीन... सब मिल रहा है सस्ते में; यहां जानें बंपर ऑफर की डिटेल्स

बता दें कि गूगल ने 2022 में जीमेल के डिजाइन में बदलाव की घोषणा की थी। Gmail के नए डिजाइन इंटरफोस में एक साइडबार मिलता है, जो यूजर्स को गूगल की सभी चार सर्विसेस- मेल, चैट, स्पेस और मीट के बीच स्विच करने की अनुमति देता है।

टैबलेट को बेहतर इमोजी सपोर्ट मिलेगा

रिपोर्ट के अनुसार बताया जा रहा है कि, गूगल टैबलेट यूजर्स के लिए जीमेल पर बेहतर इमोजी सपोर्ट और बेहतरीन फीचर्स दे रहा है। जो यूजर्स को काफी पसंद आएगा।

पढ़ें :- Oppo ने A-Series में लॉन्च नया स्मार्टफोन; चेक करें फीचर्स और प्राइस की डिटेल्स
Advertisement