Cyclone Fengal Landfall : बंगाल की खाड़ी के ऊपर बने चक्रवाती तूफान ‘फेंगल’ आज दोपहर तक पुडुचेरी के करीब पहुंचने की संभावना है। जिसके कारण पुडुचेरी के समेत तमिलनाडु के कई हिस्सों में तेज बारिश का अनुमान है और हवा की गति 90 किलोमीटर प्रति घंटा तक पहुंच सकती है। तूफान के मद्देनजर अधिकारियों ने स्थानीय लोगों को घरों में रहने की सलाह दी है।
पढ़ें :- Los Angeles Fire: लॉस एंजेलिस में लाख कोशिश के बाद भी आग पर क्यों नहीं पाया जा सका है काबू, सामने आ रही ये बड़ी वजह
भारतीय मौसम विभाग (IMD) साइक्लोनिक डिवीजन के प्रमुख आनंद दास ने कहा कि तमिलनाडु, दक्षिण आंध्र प्रदेश, केरल और आंतरिक कर्नाटक के कई हिस्सों में भारी से अत्यधिक भारी वर्षा की संभावना को देखते हुए रेड अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, चेन्नई के क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक डॉ. एस बालाचंद्रन ने कहा कि पुडुचेरी के पास कराईकल और महाबलीपुरम के बीच क्रॉसिंग पॉइंट वाले ज्यादातर तटीय जिलों पर चक्रवाती तूफान फेंगल का अधिक प्रभाव पड़ेगा। तेज हवा के साथ भारी बारिश होगी। हवा की गति 60-70 किमी प्रति घंटा से लेकर 90 किमी प्रति घंटा तक पहुंच सकती है। दोपहर 1 से 2 बजे के बीच अत्यधिक भारी बारिश होगी। कई जगहों पर भारी से बहुत भारी वर्षा होगी।’
चक्रवात फेंगल के खतरे के मद्देनजर मछुआरों को समुद्र में न जाने की चेतावनी दी गयी है। आईएमडी के अनुसार, चक्रवात फेंगल के आज दोपहर तमिलनाडु के तट पर पहुंचेगा। इस दौरान कामेश्वरम, विरुंधमावडी, पुडुपल्ली, वेद्राप्पु, वनमादेवी, वल्लापल्लम, कल्लिमेडु, ईरावायल और चेम्बोडी इलाकों में चक्रवात का प्रभाव देखने को मिल सकता है। वहीं, आपात स्थिति से निपटने के लिए एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें स्टैंड बाय पर हैं। साथ ही शनिवार को इन जगहों पर सभी स्कूल और कॉलेज बंद रहेंगे।