Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. ‘रेमल’ ने पूर्वोत्तर के राज्यों में मचाई भीषण तबाही; 27 लोगों की मौत…500 से ज्यादा घायल और 746 लोग बेघर

‘रेमल’ ने पूर्वोत्तर के राज्यों में मचाई भीषण तबाही; 27 लोगों की मौत…500 से ज्यादा घायल और 746 लोग बेघर

By Abhimanyu 
Updated Date

Cyclone ‘Remal’ wreaks havoc in North-Eastern states: बंगाल की खड़ी से उठा चक्रवाती तूफान रेमल (Cyclone ‘Remal’) रविवार रात 8.30 बजे पश्चिम बंगाल के कैनिंग और बांग्लादेश के मोंगला में 135 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से आया। लैंडफॉल 4 घंटे तक चला। वहीं, पश्चिम बंगाल में लैंडफॉल के बाद रेमल ने भीषण तबाही मचाई। लेकिन इस चक्रवाती तूफान का कहर पूर्वोत्तर के राज्यों में भी जारी रहा है। जहां बारिश और भूस्खलन के कारण 27 लोगों की मौत हो गयी, जबकि 500 से ज्यादा घायल बताए जा रहे हैं। इसके अलावा 746 लोग बेघर हो गए हैं। कई लापता हैं।

पढ़ें :- केवल 'मुरली' से काम नहीं चलेगा, बल्कि सुरक्षा के लिए 'सुदर्शन' भी आवश्यक : सीएम योगी

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, असम (Assam) में चक्रवात ‘रेमल’ के बाद तेज हवा के साथ भारी बारिश होने से मंगलवार को अलग-अलग घटनाओं में एक महिला समेत चार लोगों की मौत हो गई। राज्य के सीएम हिमंत बिस्व सरमा (CM Himanta Biswa Sarma) ने कहा कि नगांव, होजई, पश्चिम कार्बी आंगलोंग, गोलाघाट, दीमा हसाओ, कछार, हैलाकांडी और करीमगंज में भारी बारिश और 40-50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने के साथ खराब मौसम जारी रहने की संभावना है। उधर, मेघालय (Meghalaya) में तेज बारिश के कारण दो लोगों की मौत और 500 से अधिक लोगों के घायल होने की खबर है।

त्रिपुरा के परिवहन मंत्री (Tripura Transport Minister) सुशांत चौधरी (Sushant Chaudhary) ने बताया कि चक्रवात ने बिजली और कृषि क्षेत्रों में भारी तबाही मचाई है, जिससे कुल 10 करोड़ रुपये से ज्यादा का नुकसान होने का अनुमान है। उन्होंने कहा कि कई निचले इलाकों में बाढ़ आई है, जिससे 746 लोग बेघर हो गए हैं, जिन्हें 15 राहत शिविरों में शरण लेनी पड़ी है। हालांकि, राज्य में चक्रवाती तूफान के कारण कोई इंसान हताहत नहीं हुआ। वहीं, नगालैंड (Nagaland) में चार लोगों की मौत हो गई, जबकि 40 से ज्यादा घरों को नुकसान पहुंचा है।

चक्रवात ‘रेमल’ की वजह से मिजोरम (Mizoram) में लगातार हुई बारिश से हुए भूस्खलन में मंगलवार को पत्थर खदान ढह गयी। इस हादसे में 14 लोगों की मौत हो गई, जबकि कई लोग लापता बताए जा रहे हैं। मिजोरम राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (MSDMA) ने कहा कि आइजोल जिले में एक पत्थर खदान के ढह जाने से दो नाबालिगों सहित 14 लोगों की मौत हो गई। करीब आठ अन्य लोग लापता हो गए।

पढ़ें :- दीदी असम को धमकाने की आपकी हिम्मत कैसे हुई, हमें लाल आंखें मत दिखाइए...सीएम हिमंत बिस्वा सरमा का ममता बनर्जी पर निशाना
Advertisement