Dalchini ke totke : जीवन में तय किए गए लक्ष्य को पूरा करने में जब बाधा आने लगती है तब व्यक्ति का मनोबल गिरने लगता है। व्यक्ति के जीवन में ऐसी स्थिति में ज्योतिष शास्त्र प्रकाश बन कर आता है। सफलता के राह में अगर बाधा आ रही हो तो ज्योतिष शास्त्र के कुछ उपाय किस्मत का रास्ता खोलते है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, दालचीनी का टोटका केवल किसी महीने की पहली तारीख को ही करना चाहिए। तभी यह अधिक फलदायी होता है।
पढ़ें :- Dattatreya Jayanti 2024 : भगवान दत्तात्रेय की जयंती कल मनाई जाएगी, जानें किस विधि विधान से करें पूजा
मनोकामना जल्द पूरी होगी
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, दालचीनी के चूर्ण को लेकर उस पर से सात बार अगरबत्ती को एंटी क्लॉक वाइज घूमाकर धन वृद्धि के लिए कामना करें और फिर उसे अपने पर्स, तिजोरी में वहां छिड़क लें। और बची हुई दालचीनी के चूर्ण को घर के मंदिर में ही रख दें। हर दूसरे-तीसरे दिन इस क्रिया करें। ऐसा करने से आपकी मनोकामना जल्द पूरी होगी।
दालचीनी चूर्ण
हाथ में दालचीनी चूर्ण लें और फिर अपने घर, बिजनेस या काम की जगह के मुख्य दरवाजे पर अंदर की ओर मुंह करके खड़े हो जाएं। इसके बाद दालचीनी चूर्ण को अंदर की ओर फूंक मारकर उड़ा दें। यह उपाय करते समय भगवान से प्रार्थना करें कि आपके घर या कारोबार में तरक्की व उन्नति बनी रहे। ध्यान रखें कि इस उपाय को करने के बाद हाथ में लगे दालचीनी पाउडर को पानी से न धोएं। बल्कि अपने उपर झाड़ लें।