Dampness problem: बारिश का मौसम में ऐसे में कई लोगो को दीवारों में सीलन की दिक्कत होने लगती है। सीलन की वजह से घर में अजीब तरह की स्मेल तो आती हैं घर की खूबसूरती में भी दाग लगाती है।आज हम आपको कुछ टिप्स बताने जा रहे हैं जिसे फॉलो करके आप सीलन से छुटकारा पा सकते हैं। वाटरप्रूफिंग दो तरह की होती है।
पढ़ें :- Budh Aur Soory Nakshatr Parivartan 2025 : बुध और सूर्य आज करेंगे नक्षत्र परिवर्तन , इन राशियों की चमकेगी किस्मत
आप इन दोनों को आजमा सकते हैं और सीलन से छुटकारा पा सकते हैं। सबसे पहला तरीका होता है, इंटीग्रल वॉटरप्रूफिंग इस वाटरप्रूफिंग के दौरान कंपाउंड को सीमेंट में मिलाकर इसका इस्तेमाल दरारों को भरने और प्लास्टर करने के लिए किया जाता है। यह एक बहुत अच्छा तरीका है, जिसकी मदद से आप सीलन से बच सकते हैं और अपने घर को खूबसूरत बना सकते हैं। इसकी मदद से आपको बार-बार परेशान होने की जरूरत नहीं पड़ेगी। यह एक बार में पूरी बरसात खत्म होने तक काम करेगा।
इसके अलावा आप बैरियर वाटरप्रूफिंग भी करवा सकते हैं। इसकी मदद से आप कंपाउंड का सीधे दीवारों पर पेंट की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं। इसका इस्तेमाल आप जरूरत के हिसाब से करें। वाटर प्रूफिंग करने का सही समय शुष्क मौसम होता है, क्योंकि बारिश के मौसम में वाटर प्रूफिंग करने से सीलेंट ठीक से नहीं सुख पाता है और इससे ठीक से काम भी नहीं बन पाता है।