Dance video: विक्की तौबा-तौबा पर एक छोटे बच्चे का डांस वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में नजर आ रहे बच्चे के डांस मूव्स असली मायने में विक्की कौशल को टक्कर दे रहे हैं. कई यूजर बच्चे के परफॉर्मेंस को विक्की कौशल के टक्कर का या उनसे भी बेहतर बता रहे हैं.
पढ़ें :- Trending video: लड़के के डांस वीडियो ने मचाया धमाल, डांस मूव्स देख अच्छे अच्छे हुए दंग
तौबा तौबा पर छोटे बच्चे का यह डांस वीडियो इंस्टाग्राम (Dance video instagram) पर छाया हुआ है. वीडियो में नजर आ रहे बच्चे ने काली शर्ट और लूज पैंट के साथ स्टाइलिश येलो चश्मा पहना हुआ है. एनर्जी, लुक्स, वाइव से लेकर हर एक डांस स्टेप शानदार है. यूजर्स का मानना है कि अगर किसी ने तौबा-तौबा सॉन्ग में विक्की कौशल के शानदार डांस को टक्कर दिया है तो वो यह बच्चा है.
कई यूजर्स डांस वीडियो में नजर आ रहे बच्चे के टैलेंट के दीवाने हो गए हैं और उसे फ्यूचर स्टार बता रहे हैं. इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर अब तक 22 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है. 1.4 मिलियन यूजर्स ने वीडियो को लाइक किया है और 1 लाख दूसरे यूजर्स के साथ शेयर किया है.
ट्रेंडिंग सॉन्ग तौबा तौबा पर छोटे बच्चे के अमेजिंग डांस मूव्स सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर खूब तारीफें बटोर रहा है. यूजर्स वायरल वीडियो पर अपनी अलग-अलग तरह की प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं. बच्चे की तारीफ करते हुए एक यूजर ने लिखा, “आखिरकार कोई विक्की कौशल के वाइव को पूरी तरह मैच कर रहा है. शानदार!” वीडियो पर कमेंट करते हुए दूसरे यूजर ने लिखा, “इस ट्रेंड का विनर.” ब