Dark knees and elbows: कोहनी और घुटने (darkening of elbows and knees) के कालेपन से मिलेगा ऐसे छुटकाराअक्सर महिलाएं घुटनों और कोहनियों के कालेपन से बहुत परेशान रहती है।
पढ़ें :- Skin Care: स्किन की तमाम समस्याओं से छुटकारा दिलाकर निखार लाता है तुलसी का पत्ता, घर में ऐसे बनाएं तुलसी से फेसपैक,टोनर और जेल
घुटनों के कालेपन की वजह से महिलाओं और लड़कियों को शार्ट ड्रेस पहनने में काफी परेशानी होती है। तो चलिए आज हम आपकी इस परेशानी को दूर करने के लिए बेहद कारगार टिप्स बताने जा रहे है।
इसके लिए आप एक बाउल में 1/4 कप बेकिंग सोडा ले लें। फिर उसमें एक चम्मच नारियल तेल और 1 चम्मच नींबू का रस मिला लें। इसके बाद आप इन तीनों चीजों को अच्छी तरह से मिलाकर पेस्ट तैयार कर लें।
अब आपका बेकिंग सोडा-नींबू स्क्रब बनकर तैयार हो चुका है। बेकिंग सोडा और नींबू स्क्रब को लगाने के लिए एक ब्रश की मदद से अपनी कोहनी और घुटनों (darkening of elbows and knees) पर अच्छी तरह से लगा लें।
पढ़ें :- Beautiful lip: ठंड के मौसम में रुखे, फटे होठों पर लगाएं इन चीजों से बने स्क्रब, बनेंगे सॉफ्ट और खूबसूरत
इसके बाद आप इसको करीब पांच मिनट तक लगाकर सूखने के लिए छोड़ दें। फिर आप स्क्रब को गुनगुने पानी से धोकर साफ कर लें। बेहतर रिजल्ट के लिए आप इस पेस्ट को हफ्ते में करीब दो बार लगा सकती हैं