Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. पीएम मोदी और CM योगी को दाऊद गिरोह ने दी जान से मारने की धमकी, मुंबई पुलिस ने किया गिरफ्तार

पीएम मोदी और CM योगी को दाऊद गिरोह ने दी जान से मारने की धमकी, मुंबई पुलिस ने किया गिरफ्तार

By संतोष सिंह 
Updated Date

मुंबई। अंतर्राष्ट्रीय कुख्यात आतंकी दाऊद इब्राहिम गिरोह (Dawood Ibrahim) से जुड़े होने का दावा करते हुए एक व्यक्ति ने मुंबई पुलिस कंट्रोल रूम (Mumbai Police Control Room) को एक धमकी भरा कॉल किया। इस कॉल में आरोपित शख्स ने दावा किया कि वह दाऊद गिरोह है। उसने मुंबई पुलिस को बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi)  और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (UP Chief Minister Yogi Adityanath) की हत्या की साजिश रचने का निर्देश मिला था।

पढ़ें :- मोदी जी ने कहा कि अडानी और अंबानी टेम्पो में भर-भरकर काला धन बांट रहे हैं, आप डरिए मत, जांच कराइए, हम आपका साथ देंगे : सुप्रिया श्रीनेत

मुंबई पुलिस (Mumbai Police)  ने मंगलवार को जानकारी देते हुए बताया कि फोन करने वाले ने जेजे अस्पताल को बम से उड़ाने की भी धमकी दी थी। पुलिस ने शख्स पर आईपीसी की धारा 505 (2) के तहत मामला दर्ज कर दिया है और उसकी गिरफ्तारी भी हो चुकी है।

मुंबई पुलिस ने जारी किया बयान

मुंबई पुलिस (Mumbai Police)  ने एक बयान में बताया कि ‘दाऊद इब्राहिम गिरोह के नाम पर नियंत्रण कक्ष में धमकी भरे कॉल करने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया। व्यक्ति ने दावा किया था कि गिरोह ने उसे पीएम मोदी (PM Modi ) और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ की हत्या के लिए कहा था। फोन करने वाले ने जे जे अस्पताल को भी बम से उड़ाने की धमकी दी थी। आईपीसी की धारा 505 (2) के तहत मामला दर्ज किया गया है।’

पहले भी आए ऐसे धमकी भरे संदेश

पढ़ें :- UP News : कन्नौज और कानपुर में 10 मई को राहुल गांधी-अखिलेश यादव करेंगे संयुक्त जनसभा

इससे पहले, अक्टूबर में भी मुंबई पुलिस (Mumbai Police) को एक ऐसा ही एक धमकी भरा संदेश मिला था। इसमें भेजने वाले शख्स ने धमकी दी थी कि अगर भारत सरकार 500 करोड़ रुपये का भुगतान करने और कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई (Notorious gangster Lawrence Bishnoi) को रिहा करने में विफल रही तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) और अहमदाबाद में उनके नाम पर बने स्टेडियम को उड़ा दिया जाएगा। ईमेल में यह भी लिखा था कि आतंकवादी समूह (Terrorist Group)  ने हमलों को अंजाम देने के लिए पहले से ही अपने लोगों को तैनात कर दिया है।

Advertisement