DC vs LSG Head to Head in IPL: दिल्ली कैपिटल्स (DC) और लखनऊ सुपर जाएंट्स (LSG) की टीमें आज एक-दूसरे के खिलाफ अपने आईपीएल 2025 के अभियान की शुरुआत करने वाली है। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला विशाखापत्तनम में खेला जाएगा, जोकि लीग में इन दोनों टीमों के बीच खेलना जाने वाला छठा मुक़ाबला होगा। आइये जान लेते हैं कि डीसी और एलएसजी के बीच खेले गए आईपीएल मुकाबलों में किसका पलड़ा भारी रहा है।
पढ़ें :- RR vs CSK Pitch Report: गुवाहाटी में टॉस और पिच तय करेंगे मैच का नतीजा! इस टीम का पलड़ा रहा सकता है भारी
विशाखापत्तनम के डॉ. वाई.एस. राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स (DC) बनाम लखनऊ सुपर जाएंट्स (LSG) मैच सोमवार शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा। इस मैच में लखनऊ सुपर जाएंट्स की अगुवाई दिल्ली कैपिटल्स के पूर्व कप्तान ऋषभ पंत करते नजर आएंगे, जबकि दिल्ली के नए कप्तान अक्षर पटेल का आईपीएल में कप्तान के रूप में डेब्यू होगा। वहीं, लखनऊ के पूर्व कप्तान केएल राहुल अब दिल्ली की तरफ से खेलते नजर आएंगे। वहीं, आईपीएल के इतिहास में छठी बार दोनों टीमों का आमना-सामना होगा।
किसका पलड़ा भारी?
आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जाएंट्स के बीच अब तक कुल पांच मैच खेले जा चुके हैं। जिनमें से लखनऊ ने तीन मैचों में जीत दर्ज की है, जबकि दिल्ली को दो मैचों में सफलता मिली है। दिल्ली को ये दोनों जीत पिछले सीजन में मिली थी। इससे पहले 2022 और 2023 के एडिशन में लखनऊ ने तीनों मैच अपने नाम किए थे। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि आईपीएल 2025 में कौन सी टीम जीत के साथ खाता खोलेगी।