Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. मनोरंजन
  3. Death Anniversary: पति राज कौशल को याद रो पड़ी Mandira Bedi, पोस्ट शेयर कर कहा-मिस यू राजी

Death Anniversary: पति राज कौशल को याद रो पड़ी Mandira Bedi, पोस्ट शेयर कर कहा-मिस यू राजी

By आराधना शर्मा 
Updated Date

 Death Anniversary: फेमस एक्ट्रेस मंदिरा बेदी (Mandira Bedi) के पति राज कौशल (Raj Kaushal) का पिछले साल आज के दिन निधन हो गया था। इस मौके पर एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर उन्हें याद किया है।

पढ़ें :- Video- मास्टरबेट करने के सवाल पर बॉलीवुड की कोरियोग्राफर गीता कपूर बोलीं- हां करती हूं, इसमें बुराई क्या है? आत्मनिर्भर...

मंदिरा (Mandira Bedi) ने दिल टूटने वाले इमोजी के साथ एक फोटो शेयर की जिसमें लिखा है, ‘365 दिन तुम्हारे बिना।’

आपको बता दें, मंदिरा (Mandira Bedi) ने इस पोस्ट को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘मिस यू राजी’ (Miss you agree)। इस पोस्ट को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि मंदिरा को यह एक साल राज के बिना गुजरना कितना मुश्किल रहा होगा।

अब फैंस से लेकर सेलेब्स तक हर कोई कमेंट कर मंदिरा को हिम्मत रखने के लिए कह रहा है। जहां एक यूजर ने लिखा, ‘भगवान आपको और आपके बच्चों को आशीर्वाद दें’, वहीं दूसरे ने लिखा, ‘आपको ईश्वर और ताकत दे।’

राज कौशल का 30 जून को 49 साल की उम्र में आकस्मिक निधन हो गया था। राज को सुबह 4:30 बजे हार्ट अटैक आया था, जिसके बाद उनकी मौत हो गई थी।

पढ़ें :- कड़ाके की ठंड में पतला सा टॉप पहने दिखी पलक तिवारी, तस्वीरों ने इंटरनेट का पारा किया गर्म
Advertisement