Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. महात्मा गांधी की पुण्यतिथिः राष्ट्रपति, पीएम मोदी, राहुल गांधी समेत इन नेताओं ने किया बापू को याद

महात्मा गांधी की पुण्यतिथिः राष्ट्रपति, पीएम मोदी, राहुल गांधी समेत इन नेताओं ने किया बापू को याद

By शिव मौर्या 
Updated Date

नई दिल्ली। आज राष्ट्रपिता महात्मा गांधी यानी बापू की 73वीं पुण्यतिथि है। 30 जनवरी 1948 के दिन बापू की नाथूराम गोडसे ने हत्या कर दी थी। बापू की पुण्यतिथि पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने उन्हें नमन किया।

पढ़ें :- चोर से कहे चोरी करो और जनता से कहे जागते रहो...मोहन भागवत के बयान पर स्वामी प्रसाद मौर्य का तीखा तंज

इसके साथ ही कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने बापू की पुण्यतिथि पर उन्हें याद किया। इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राजघाट पहुंचे। उन्होंने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की। उनके साथ रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी मौजूद रहे।

पढ़ें :- Indecent Comment Case : पूर्व सांसद जयाप्रदा के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी, आजम खान और एसटी हसन भी हैं आरोपी

गौरतलब है कि बापू हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन उनके विचार हमेशा प्रेरित करते हैं। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने ट्वीट कर कहा है कि, मैं कृतज्ञ राष्ट्र की तरफ से राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं।

पढ़ें :- IRCTC ने निजी ट्रेनों की देरी पर हर्जाना देना किया बंद, RTI में बड़ा खुलासा

हमें शांति, अहिंसा, सादगी, साधनों की पवित्रता और विनम्रता के उनके आदर्शों का पालन करना चाहिए। आइए हम उनके सत्य और प्रेम के मार्ग पर चलने का संकल्प लें।

 

Advertisement