Bihar Hooch Tragedy: बिहार जहरीली शराब त्रासदी में मरने वालों की संख्या बढ़कर 77 हो गई है। सबसे ज्यादा मौतें सारण जिले से हुई हैं। खबरों के अनुसार बताया जा रहा है कि जिले में पांच लोगों की मौत हुई है, जबकि बेगूसराय जिले में दो लोगों की मौत हुई है। इस मामले को लेकर लगातार विपक्ष बिहार सरकार का घेराव कर रही है।
पढ़ें :- IAS अरुणवीर सिंह को मिलेगा 7 वीं बार मिलेगा सेवा विस्तार ! शासन से जल्द लग सकती है मुहर
खबरो के अनुसार कहा जा रहा है कि जहरीली शराब से 25 लोगों की आंखों की रोशनी चली गई हैं। जिसके बाद से अब पीड़ितों की संख्या और भी बढ़ सकती है, क्योंकि 30 लोगों का अस्पतालों में इलाज चल रहा है। इनमें से 12 की हालत गंभीर बताई गई है।
राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) ने हादसे को लेकर बिहार सरकार को नोटिस जारी किया है। एनएचआरसी ने मीडिया में आई खबरों का संज्ञान लेते हुए राज्य सरकार से इस मामले में जल्द से जल्द विस्तृत रिपोर्ट मांगी है।
वहीं इस मौत को लेकर नीतीश सरकार काफी एक्सन में है विपक्ष ने दावा किया था कि मृतक के परिवार को मुवाजा मिलना चाहिए लेकिन नीतीश सरकार मे इस पर अपने हाथ खड़े कर लिया है।