Deaths in UP Rain : यूपी में हो रही बारिश (Rain) ने लोगों के लिए मुसीबत खड़ी कर दी है, प्रदेश में तेज बारिश के कारण बीते 36 घंटे में अलग-अलग घटनाओं में 12 लोगों की मौत हुई है। इनमें से 9 लोगों की मौत डूबने से और अन्य तीन की मौत अत्यधिक वर्षा, बिजली गिरने व सांप के काटने से हुई है। सीएम योगी (CM Yogi) ने मौतों पर गहरा शोक जताते हुए दिवंगतों के परिजनों को अनुमन्य राहत राशि तत्काल वितरित किए जाने के निर्देश दिए हैं।
पढ़ें :- Viral video: कन्नौज में एक लड़की ने जेंडर चेंज कराकर दूसरी लड़की से की शादी
रिपोर्ट्स के मुताबिक सहारनपुर (Saharanpur) में डूबने से पांच लोगों की मौत हुई है जबकि सुलतानपुर में दो, संत कबीर नगर व फतेहपुर में एक-एक व्यक्ति की डूबने से मौत हुई है। इसके अलावा बिजली गिरने से बाराबंकी (Barabanki) में एक व्यक्ति मृत्यु हुई है। वहीं, अत्यधिक वर्षा (Heavy Rain) के कारण संभल में एक और सांप के काटने से गाजीपुर में एक व्यक्ति की मृत्यु हुई है। बाराबंकी, बहराइच, गोंडा, हापुड़, कन्नौज, चित्रकूट और सोनभद्र में 30 मिलीमीटर से अधिक वर्षा दर्ज की गई है।
बीते 24 घंटे में प्रदेश में 13.2 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई है। एक जून से अब तक प्रदेश में 213.6 मिलीमीटर औसत वर्षा हुई है जो सामान्य वर्षा 190.9 मिलीमीटर के सापेक्ष 112 प्रतिशत है। सिंचाई विभाग के मुताबिक गंगा नदी कचला ब्रिज (बदायूं) और यमुना नदी मावी (मुजफ्फरनगर) में खतरे के जलस्तर से उपर बह रही है। सहारनपुर के 92 गांव व शहरी क्षेत्र के 16 मोहल्ले बाढ़ की चपेट में हैं। मुजफ्फरनगर के दो गांव भी बाढ़ प्रभावित हैं।