Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. कोरोना की दूसरी लहर को रोकने के लिए उठाने होंगे निर्णायक कदम : पीएम मोदी

कोरोना की दूसरी लहर को रोकने के लिए उठाने होंगे निर्णायक कदम : पीएम मोदी

By शिव मौर्या 
Updated Date

नई दिल्ली। देश में कोरोना का संक्रमण फिर से बढ़ने लगा है। कोरोना के बढ़ते मामले के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक की। इस बैठक में उन्होंने कहा कि भारत में कोरोना के 96 फीसदी से ज्यादा केस रिकवर हो चुके हैं और यहां पर मृतक दर काफी कम है।

पढ़ें :- IND vs AUS: क्या ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाएंगे शमी? अब BCCI ने दिया बड़ा अपडेट

उन्होंने कहा कि कोरोना की दूसरी लहर को रोकना होगा। इसके लिए निर्णायक कदम उठाने होंगे। इस बैठक में पीएम मोदी ने कहा कि कई जिलों में कोरोना मरीजों की संख्या में तेजी से बढ़ोत्तरी हो रही है। बीते कुछ सप्ताह में 70 जिलों में कोरोना के केसों में 150 फीसदी का इजाफा हुआ है।

यदि हम कोरोना संक्रमण को यहां नहीं रोक पाए तो देश भर में फिर से स्थिति खराब हो सकती है और कोरोना केसों में इजाफा हो सकता है। इस दौरान पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि यह चिंता की बात है कि आखिर कुछ इलाकों में टेस्टिंग क्यों कम है?

कुछ इलाकों में वैक्सीनेशन क्यों कम हो गया है? यह ऐसा समय है, जब गुड गवर्नेंस की परीक्षा होगी। हमारा आत्मविश्वास अतिआत्मविश्वास में तब्दील नहीं होना चाहिए। हमारी सफलता कोरोना के खतरे को नजरअंदाज करने से बेकार साबित हो सकती है।

पढ़ें :- सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश वी. रामसुब्रमण्यम एनएचआरसी के अध्यक्ष नियुक्त
Advertisement