Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे और टेस्ट सीरीज से टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका, दो दिग्गज खिलाड़ी बाहर

साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे और टेस्ट सीरीज से टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका, दो दिग्गज खिलाड़ी बाहर

By Abhimanyu 
Updated Date

Mohammed Shami and Deepak Chahar out of South Africa tour : टीम इंडिया (Team India) इस समय साउथ अफ्रीका के दौरे (South Africa tour) पर है, जिसमें तीन मैचों की टी-20 सीरीज के बाद रविवार से टीम वनडे सीरीज की शुरुआत करेगी। इसके बाद टीम इंडिया 26 दिसंबर से दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी। लेकिन इन दोनों सीरीज से पहले टीम को बड़ा झटका लगा है।

पढ़ें :- पर्थ टेस्ट का दूसरा दिन भारत के नाम, टीम इंडिया ने दूसरी पारी में बिना विकेट गंवाए ठोंका 172 रन

दरअसल, साउथ अफ्रीका के खिलाफ 17 दिसंबर से शुरू हो रही 3 मैचों की वनडे सीरीज से टीम इंडिया के तेज गेंदबाज दीपक चाहर (Deepak Chahar) ने अपना नाम वापस ले लिया है, जबकि स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए हैं। बीसीसीआई की ओर से जारी किए गए बयान में कहा गया है कि दीपक चाहर ने बीसीसीआई को सूचित किया है कि वह पारिवारिक चिकित्सा आपातकाल के कारण आगामी एकदिवसीय श्रृंखला के लिए उपलब्ध नहीं होंगे। पुरुष चयन समिति ने उनके स्थान पर आकाश दीप को नामित किया है।

बीसीसीआई ने यह भी बताया कि मोहम्मद शमी, जिनकी टेस्ट श्रृंखला में भागीदारी फिटनेस पर निर्भर थी, उनको बीसीसीआई मेडिकल टीम ने मंजूरी नहीं दी है और तेज गेंदबाज को दो टेस्ट मैचों से बाहर कर दिया गया है। 17 दिसंबर को जोहान्सबर्ग में पहले वनडे के समापन के बाद, श्रेयस अय्यर टेस्ट श्रृंखला की तैयारी के लिए टेस्ट टीम में शामिल होंगे। वह दूसरे और तीसरे वनडे के लिए उपलब्ध नहीं होंगे और इंटर-स्क्वाड गेम में हिस्सा लेंगे।

इंडिया की वनडे टीम: रुतुराज गायकवाड़, साई सुदर्शन, तिलक वर्मा, रजत पाटीदार, रिंकू सिंह, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (सी) (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल। मुकेश कुमार, आवेश खान, अर्शदीप सिंह, आकाश दीप।

पढ़ें :- टीम इंडिया के शेर 150 रन पर ढेर, पर्थ में कंगारूओं के पेस अटैक के आगे भारतीय टीम का हुआ बंटाधार
Advertisement