Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. रजौरी पहुंचे रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, शहीद जवानों को दी श्रद्धांजलि, कहा-हमारा हर एक सैनिक परिवार के सदस्य के समान

रजौरी पहुंचे रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, शहीद जवानों को दी श्रद्धांजलि, कहा-हमारा हर एक सैनिक परिवार के सदस्य के समान

By शिव मौर्या 
Updated Date

नई दिल्ली। रक्षामंत्री राजनाथ सिंह बुधवार जम्मू-कश्मीर के दौरे पर पहुंचे हैं। इस दौरान उपराज्यपाल मनोज सिन्हा व सेना के उच्च अधिकारियों ने जम्मू एयरपोर्ट पर उनका स्वागत किया। रक्षा मंत्री के साथ सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे भी जम्मू आए। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह जमीनी हकीकत की जानकारी लेने के लिए पहुंचे। यहां से वह राजौरी के लिए रवाना हुए। यहां पर उन्होंने सेना के जवानों का मनोबल बढ़ाया। उन्होंने कहा, सबसे पहले मैं, हाल ही में हुई घटना में शहीद हुए हमारे चारों जवानों एवं उनके परिवारजनों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं। साथ ही, मैं अपने घायल सैनिकों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं।

पढ़ें :- Kulgam Encounter : लश्कर के टॉप कमांडर बासित अहमद डार समेत तीन आतंकी ढेर, सुरक्षाबलों की बड़ी सफलता

उन्होंने कहा, हमारे लिए हर सैनिक बेहद महत्वपूर्ण है, हमारा हर एक सैनिक परिवार के सदस्य के समान है। आपके ऊपर कोई नज़र डाले यह हमें कतई बर्दाश्त नहीं है। इस प्रकार की घटनाओं को रोकने में सिक्योरिटी और इंटेलिजेंस एजेंसी दोनों महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। इसके लिए शासन की तरफ से जिस भी सहयोग की आवश्यकता होगी उसके लिए सरकार का खज़ाना खुला हुआ है।

मीडिया रिपोर्ट की माने तो रक्षामंत्री राजनाथ सिंह आज दोपहर 3 बजे के आसपास जम्मू के राजभवन में एक उच्च स्तरीय सुरक्षा बैठक की अध्यक्षता कर सकते हैं। उनके दौरे को लेकर पूरे जम्मू में सुरक्षा सख्त कर दी गई है। इससे पहले सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे ने केंद्र शासित प्रदेश का दौरा कर वहां की स्थिति की समीक्षा की थी। बता दें कि राजनाथ सिंह पुंछ में हाल ही में हुए आतंकवादी हमले में चार सैनिकों की शहादत के बाद सुरक्षा स्थिति की समीक्षा करने के लिए आज एक दिवसीय दौरे पर जम्मू पहुंचे। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

Advertisement