Delhi Budget: दिल्ली सरकार की वित्त मंत्री आतिशी ने दिल्ली विधानसभा में केजरीवाल सरकार का 10वां बजट पेश किया है। दिल्ली सरकार का अगले वित्तीय वर्ष का बजट 76 हजार करोड़ रुपये का होगा। इस बजट में केजरीवाल सरकार ने महिलाओं को बड़ा तोहफा दिया है। दिल्ली में हर महिला को 1000 रुपये देने का एलान किया गया है। 18 साल से ऊपर की हर महिला को हर महीने 1000 रुपये दिए जाएंगे। ये रकम मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना के तहत दी जाएगी।
पढ़ें :- AAP Candidate 2nd List: दिल्ली चुनाव के लिए आप की दूसरी लिस्ट जारी; सिसोदिया की सीट पर अवध ओझा लड़ेंगे चुनाव
शिक्षा का बजट किया दोगुना
बजट को पेश करते हुए वित्त मंत्री आतिशी ने कहा कि, हमने इस बार शिक्षा पर ज्यादा जोर दिया है। शिक्षा का बजट दोगुना कर दिया गया है। शिक्षा के लिए 16000 करोड़ रुपये का प्रावधान किया है।
मनीष सिसोदिया की वजह से आई शिक्षा क्रांति
वित्त मंत्री आतिशी ने इस दौरान दिल्ली सरकार के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि, मनीष सिसोदिया की वजह से शिक्षा की क्रांति आई है। हमारी सरकार लगातार इसके लिए काम कर रही है। हमारा बजट राम राज्य जैसा है।
दिल्ली के अस्तपताल पहले से हुए बेहतर
बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री ने कहा कि, पहले से अब अस्पताल काफी बेहतर हो गए हैं। पहले लोग दिल्ली में बीमार होने के बाद भी अस्पताल नहीं जाना चाहते थे, इसकी बड़ी वजह अस्पतालों की बदहाली थी।
फरिश्ते योजना ने कई लोगों की जान बचाई
इस दौरान वित्त मंत्री ने फरिश्ते योजना की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा, हमारी सरकार फरिश्ते योजना लेकर आई। सड़क दुर्घटना में लोगों ने अन्य लोगों की जान बचाई। सड़क हादसे में घायल व्यक्ति को एक पैसा नहीं देना होता था। सारा खर्च केजरीवाल सरकार चलाया करती थी।
पढ़ें :- Delhi Assembly Election 2025 : चुनाव से पहले पोस्टर वार, AAP ने BJP पर किया 'पुष्पा' वाला पलटवार, कहा-'केजरीवाल झुकेगा नहीं'
महिला सम्मान योजना का एलान
वित्त मंत्री आतिशी ने कहा कि केजरीवाल सरकार मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना लेकर आ रही है। दिल्ली सरकार अगले साल से मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना शुरू करेगी। इस योजना के तहत हर महीने 18 साल से बड़ी उम्र की महिलाओं को एक हजार रुपये मिलेंगे।