Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्षेत्रीय
  3. Delhi Building Collapse: दिल्ली के करोल बाग में भरभराकर गिरा दो मंजिला मकान; 8 लोग बचाए गए, कई लोग अभी भी फंसे

Delhi Building Collapse: दिल्ली के करोल बाग में भरभराकर गिरा दो मंजिला मकान; 8 लोग बचाए गए, कई लोग अभी भी फंसे

By Abhimanyu 
Updated Date

Delhi Building Collapse: दिल्ली (Delhi) के करोल बाग इलाके में बुधवार सुबह एक बड़ा हादसा हुआ है। यहां पर दो मंजिला मकान ढह जाने से कई लोग मलबे के नीचे दब गए। हादसे की सूचना मिलने के बाद पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची हैं। मलबे में दबे लोगों को बचाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। अब तक आठ लोगों को मलबे से निकाला जा चुका है। अभी भी कई लोगों के दबे होने की आशंका है।

पढ़ें :- दिल्ली के स्कूलों को बम की धमकी देकर दहशत फैलाने वाला गिरफ्तार; छोटी सी बात के लिए भेजे थ्रेट ई-मेल्स

हादसे को लेकर डीसीपी सेंट्रल एम हर्षवर्धन ने बताया, “सुबह करीब 9 बजे बापा नगर इलाके से प्रसाद नगर थाने में एक इमारत गिरने की सूचना मिली। करीब 25 वर्ग गज की पुरानी इमारत ढह गई है। अभी तक 8 लोगों को बचाकर अस्पताल भेजा गया है। आशंका है कि कुछ और लोग फंसे हो सकते हैं। स्थानीय पुलिस, एनडीआरएफ, दिल्ली फायर सर्विसेज और अन्य एजेंसियां ​​बचाव अभियान चला रही हैं। अभी तक किसी की मौत की पुष्टि नहीं हुई है। बचाव अभियान खत्म होने के बाद कानूनी कार्रवाई की जाएगी।”

Advertisement