Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. Delhi Dry Day : दिल्ली में चार दिन तक शराब की दुकानों पर लगेगा ताला, जानें कब और क्यों रहेगा ड्राई डे?

Delhi Dry Day : दिल्ली में चार दिन तक शराब की दुकानों पर लगेगा ताला, जानें कब और क्यों रहेगा ड्राई डे?

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 (Delhi Assembly Elections 2025) की वोटिंग तारीख नजदीक आ रही है। इसको लेकर दिल्ली सरकार (Delhi Government) ने एक बड़ा कदम उठाया है। चुनाव के दौरान शराब की दुकानों और शराब परोसने वाले अन्य प्रतिष्ठानों को बंद रखने का फैसला किया गया है। दिल्ली के आबकारी आयुक्त (Delhi Excise Commissioner) के तरफ से हाल ही में एक नोटिफिकेशन जारी किया गया है, जिसमें 3 से 5 फरवरी और 8 फरवरी को शराब की दुकानें बंद रखने का आदेश दिया गया है।

पढ़ें :- दिल्ली सरकार ने आज से शुरू किया बांस के पौधों का रोपण; जानिए इसके पीछे का मकसद और फायदा

कब और क्यों बंद रहेंगी शराब की दुकानें?

दिल्ली चुनाव को देखते हुए 3 से 5 फरवरी और 8 फरवरी को ड्राई डे (Dry Day) घोषित किया गया है। इन तारीखों के दौरान शराब की दुकानों को बंद रखने का फैसला किया गया है। 3 फरवरी को शाम 6 बजे से 5 फरवरी को शाम 6 बजे तक और 8 फरवरी को मतगणना के दिन ड्राई डे (Dry Day) रहेगा। यह आदेश दिल्ली के आबकारी आयुक्त (Delhi Excise Commissioner) द्वारा आबकारी नियम-2010 (Excise Rules-2010) के तहत जारी किया गया है, ताकि चुनाव में कोई भी असर न हो और मतदान प्रक्रिया पर शराब का कोई प्रतिकूल प्रभाव न पड़े।

इस दौरान दिल्ली सरकार (Delhi Government)  ने चुनाव को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष बनाने के लिए इस प्रकार के कदम उठाए हैं। इस कदम से यह सुनिश्चित किया जाएगा कि मतदान प्रक्रिया में कोई भी बाहरी असर न हो और चुनाव निष्पक्ष तरीके से संपन्न हो सके।

पढ़ें :- दिल्ली सरकार का बड़ा फैसला, 15 साल पुराने वाहनों को नहीं मिलेगा डीजल-पेट्रोल
Advertisement