Delhi Excise Policy: दिल्ली के डिप्टी सीएम रहे मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। राउज एवेन्यू कोर्ट (Rouse Avenue Court) ने मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) की ईडी रिमांड को पांच दिन और बढ़ा दिया है। आज उन्हें राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया गया, जहां उनकी रिमांड को लेकर सुनवाई हुई। इस दौरान ईडी की तरफ से मनीष सिसोदिया की रिमांड की मांग की गयी।
पढ़ें :- दिल्ली में प्राइवेट स्कूलों ने बढ़ाई स्कूल फीस! AAP बोली- बीजेपी की सरकार में एक्टिव हुआ एजुकेशन माफिया
ईडी ने अदालत में अपना पक्ष रखते हुए कहा कि अगर सिसोदिया (Manish Sisodia) की रिमांड नहीं मिली तो अब तक जो भी जांच हुई है सब बेकार हो जाएगी। जिसके बाद अब सिसोदिया 22 मार्च तक जेल में रहेंगे।
बता दें कि दिल्ली के कथित शराब घोटाला मामले में मनी लॉन्ड्रिंग की जांच कर रहे प्रवर्तन निदेशालय ने आज कोर्ट में मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) को पेश किया गया था। सिसोदिया की हिरासत आज खत्म हो रही थी। ईडी ने अदालत से सिसोदिया (Manish Sisodia) की सात और दिन की रिमांड मांगी थी।