Delhi Metro Fight Video: ऐसे तो मारपीट के तो कई वीडियो सामने आते है, अब ऐसे में एक वीडियो सामने आया है. जिसमे दो लोगों के बीच जमकर मारपीट हो रही है. वीडियो में देखा जा सकता है की मेट्रो ट्रेन के भीतर दो लोगों के बीच जमकर मारपीट हो रही है और दोनों एकदूसरे पर जमकर मुक्के बरसा रहे है.
पढ़ें :- Video : शादीशुदा आशिक के साथ गार्डन में रोमांस करते रंगे हाथों धरी गई भाजपा नेत्री, बेरहमी से हुई पिटाई, अश्लील चैट वायरल
दिल्ली की मेट्रो में आएं दिन कोई न कोई झगडे का वीडियो वायरल होता है. कई बार अश्लील हरकते करते हुए कपल्स भी इस ट्रेन में दिखाई देते है. रोजाना की दौड़भाग की जिंदगी में छोटी -छोटी वजह के कारण मेट्रो में विवाद होते है. इस वीडियो में दो लोग मारपीट करते है और इसके कुछ देर के बाद एक ट्रेन में बैठे कुछ लोग आकर इन दोनों को छुड़वाते है.
Kalesh b/w Two Guys inside Delhi metro over Push and Shove for Seat
pic.twitter.com/IFaQMncJg3— Ghar Ke Kalesh (@gharkekalesh) August 10, 2024
पढ़ें :- LIVE Suicide : पत्नी के टॉर्चर से तंग TCS मैनेजर ने किया सुसाइड, झकझोर देगा अंतिम वीडियो, मानव शर्मा, बोले- कोई मर्दों के बारे में तो बात करो...
इस वीडियो को ट्विटर एक्स पर @gharkekalesh नाम के हैंडल से शेयर किया गया है. इस वीडियो को चार घंटो में ही 45.9K लोगों ने देखा है. इस वीडियो पर लोग जमकर कमेंट भी कर रहे है. एक ने लिखा ,’ कोई नहीं , ये परमानेंट लड़ाई है, दुसरे ने लिखा,’ दोनों एकदूसरे के चेहरे को छूने की कोशिश कर रहे है,तो वही एक ने लिखा ,’ नाम बदलो इस मेट्रो का ,कलेश मेट्रो रख दो.