Delhi News: दिल्ली विधानसभा में मंगलवार का दिन काफी हंगामेदार रहा है। विधानसभा अध्यक्ष ने भाजपा विधायक विजेंद्र गुप्ता (BJP MLA Vijender Gupta) को सदन से एक साल के लिए निलंबित कर दिया। विजेंद्र गुप्ता (BJP MLA Vijender Gupta) अब अगले बजट सत्र तक विधानसभा की किसी भी कार्यवाही में हिस्सा नहीं ले पाएंगे।
पढ़ें :- Weather Updates: बारिश के दस्तक से बढ़ेगी ठंड, जानिए यूपी, दिल्ली समेत अन्य राज्यों में कैसा रहेगा मौसम का मिजाज
दरअसल, मंगलवार को विजेन्द्र गुप्ता (BJP MLA Vijender Gupta) ने सदन में ब्रीच ऑफ प्रिविलेज का नोटिस दिया था। आम आदमी पार्टी के विधायक संजीव झा ने सदन की कार्यवाही में व्यवधान का जिक्र किया था। इसके बाद स्पीकर ने कहा कि विजेन्द्र गुप्ता ने खराब मंशा से ये नोटिस दिया है।
स्पीकर और विजेन्द्र गुप्ता (BJP MLA Vijender Gupta) की बीच इस मामले में तीखी नोक झोंक भी हुई। इस पर स्पीकर ने विजेन्द्र गुप्ता को उन्हें अगले बजट सत्र तक सदन से बाहर रखने का फैसला सुनाया।