Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. Delhi News: सीएम केजरीवाल ने की ममता बनर्जी से मुलाकात, कहा-अध्यादेश के खिलाफ सभी दल आएं साथ

Delhi News: सीएम केजरीवाल ने की ममता बनर्जी से मुलाकात, कहा-अध्यादेश के खिलाफ सभी दल आएं साथ

By शिव मौर्या 
Updated Date

Delhi News: केंद्र सरकार के अध्यादेश को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Chief Minister Arvind Kejriwal) विपक्षी दल के नेताओं से लगातार मिल रहे हैं। मंगलवार को उन्होंने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Chief Minister Mamta Banerjee) से मुलाकात की। इस दौरान आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) के नेता और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान (Chief Minister Bhagwant Mann,), दिल्ली सरकार के कैबिनेट मंत्री आतिशी, सांसद संजय सिंह और राघव चड्ढा भी मौजूद रहे।

पढ़ें :- राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने PMO और LG पर लगाया गंभीर आरोप, कहा- 'तिहाड़ जेल केजरीवाल के लिए बनी यातना गृह'

बैठक के बाद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Chief Minister Arvind Kejriwal) ने कहा कि, हमने पंजाब, पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु और तेलंगाना में देखा कि कैसे राज्यपाल सरकार को तंग कर रहे हैं? दिल्ली में जो किया है, वह जनतंत्र के खिलाफ है। इन्हें अहंकार हो गया है, देश की जनता को इस अहंकारी सरकार को हटाना चाहिए। मैं दीदी का धन्यवाद करूंगा कि इन्होंने कहा कि वो राज्यसभा में हमारा समर्थन करेंगी। राज्यसभा में यह बिल गिरता है तो यह 2024 से पहले सेमीफाइनल होगा।

ममता बनर्जी ने क्या कहा?
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Chief Minister Mamta Banerjee) ने कहा कि, दिल्ली सरकार के खिलाफ केंद्र के लाए गए अध्यादेश का पार्टी विरोध करेगी। हम इस मुद्दे पर सभी दलों से साथ आने की अपील करते हैं। बनर्जी ने कहा कि सभी पार्टी राज्यसभा में इसके खिलाफ वोट करें।

 

पढ़ें :- तिहाड़ जेल प्रशासन राजनीतिक दवाब में बोल रहा है झूठ, केजरीवाल बोले- मैं रोज मांग रहा हूं इन्सुलिन
Advertisement