नई दिल्ली। दिल्ली की सियासत में प्रवर्तन निदेशालय (ED) के समन को लेकर मचा घमासान थमने का नाम नहीं ले रहा है। इस बीच दिल्ली सरकार (Delhi Government) में मंत्री आतिशी (Minister Atishi) ने ईडी (ED) को लेकर एक बड़े खुलासे का दावा कर मामले में नया मोड़ ला दिया है। मंत्री आतिशी (Minister Atishi) मंगलवार को एक प्रेस वार्ता करेंगी। उन्होंने अपने एक्स एकाउंट पर लिखा है कि, ‘मैं कल सुबह 10 बजे ईडी (ED) को लेकर एक बड़ा खुलासा करूंगी’।
पढ़ें :- चिराग पासवान की पार्टी के जिलाध्यक्ष ने नाबालिग को बहला-फुसलाकर किया दुष्कर्म, पुलिस ने पाॅक्सो एक्ट में किया गिरफ्तार
I will be doing an explosive exposé on ED at 10am tomorrow! Watch this space…#BigEDExposebyAAP
— Atishi (@AtishiAAP) February 5, 2024
आम आदमी पार्टी (आप) की ओर से उनके एक्स अकाउंट पर #BigEDExposebyAAP के साथ एक पोस्ट की गई है, जिसमें लिखा है कि ईडी को लेकर कल 10 बजे बड़ा खुलासा। साथ ही बताया गया है कि इस प्रेस वार्ता का पार्टी के यूट्यूब अकाउंट पर भी प्रसारण होगा।
Big Expose of BJP’s Extortion Department(ED)
पढ़ें :- CJI सूर्यकांत का दो टूक आदेश, बोले-मंदिर का पैसा भगवान का है, घाटे में डूबे बैंकों के लिए नहीं हो सकता इस्तेमाल
— Tomorrow, 10 AM
Stay Tuned.#BigEDExposebyAAP pic.twitter.com/09wXIFZAQU
— AAP (@AamAadmiParty) February 5, 2024