Delhi Weather : देश की राजधानी दिल्ली में आठ साल बाद दिवाली (Diwali) के दिन अच्छी वायु गुणवत्ता का दावा किया गया है। इसके पीछे की वजह पटाखों पर प्रतिबंध को सख्ती से लागू करना बताया गया है। रविवार को दिल्लीवासियों की सुबह साफ आसमान और धूप के साथ हुई। शहर का वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) सुबह सात बजे 202 पर रहा, जो कम से कम तीन सप्ताह में सबसे अच्छा है।
पढ़ें :- Dev Diwali 2023: आज देव दीपावली पर 12 लाख दीपों से जगमगा उठेंगे काशी के घाट, 70 देशों के राजदूत भी देखेंगे अद्भुत दृश्य
शनिवार को 24 घंटे का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 220 था, जो आठ वर्षों में दिवाली से एक दिन पहले सबसे कम है। इस बार दिवाली से ठीक पहले दिल्ली में हवा की गुणवत्ता में तेज सुधार देखा गया, जिसका श्रेय शुक्रवार को रुक-रुक कर हुई बारिश और प्रदूषकों के फैलाव के लिए अनुकूल हवा की गति को दिया जा सकता है। इसे परिप्रेक्ष्य में रखने के लिए गुरुवार का 24 घंटे का औसत (AQI) 437 था।