लखनऊ। यूपी बीजेपी के नए प्रदेश अध्यक्ष को लेकर काफी दिनों से मंथन जारी है। जल्द ही यूपी बीजेपी को नया प्रदेश अध्यक्ष मिल जाएगा। नए प्रदेश अध्यक्ष के लिए कई नामों की अटकलें चल रही हैं। ओबीसी और दलित चेहरे में किसी को भी बीजेपी यूपी की कमान दी जा सकती है। कहा जा रहा है कि, पार्टी के शीर्ष नेतृत्व के पास कई दावेदारों के नाम पहुंचे हैं, जल्द ही इस पर अंतिम मुहर लग जाएगी।
पढ़ें :- ज्योतिरादित्य सिंधिया ने जारी किया बॉम्बे जिमखाना का 150वां स्मारक डाक टिकट
इन सबके बीच उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसद मौर्य नई दिल्ली में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की है। उन्होंने इस मुलाकात की तस्वीर को सोशल मीडिया एक्स पर शेयर किया है, जिसमें उन्होंने लिखा कि, नई दिल्ली में केंद्रीय गृह व सहकारिता मंत्री आदरणीय अमित शाह जी से उनके आवास पर शिष्टाचार भेंट कर प्रयागराज महाकुंभ के महाआयोजन तथा विभिन्न महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की और उनका मार्गदर्शन प्राप्त किया। अपना बहुमूल्य समय व मार्गदर्शन देने के लिए आदरणीय गृहमंत्री जी का आभार व अभिनंदन।
नई दिल्ली में यशस्वी केंद्रीय गृह व सहकारिता मंत्री आदरणीय श्री अमित शाह जी से उनके आवास पर शिष्टाचार भेंट कर प्रयागराज महाकुंभ के महाआयोजन तथा विभिन्न महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की और उनका मार्गदर्शन प्राप्त किया।
अपना बहुमूल्य समय व मार्गदर्शन देने के लिए आदरणीय गृहमंत्री जी का… pic.twitter.com/iFqQsGszDn— Keshav Prasad Maurya (@kpmaurya1) January 17, 2025
पढ़ें :- Star Footballer Lionel Messi के साल्ट लेक स्टेडियम से चले जाने के बाद हुए बवाल के बाद मुख्य आयोजकों को किया गया गिरफ्तार
वहीं, अब डिप्टी सीएम और गृहमंत्री अमित शाह के बीच हुई मुलाकात ने एक बार फिर यूपी की सियासी सरगर्मी बढ़ा दी है। हालांकि, ये मुलाकात शिष्टाचार भेंट बताई जा रही है। इसके बाद भी कयासों का दौर जारी है। कुछ लोगों का कहना है कि क्या फिर से प्रदेश अध्यक्ष की कमान केशव प्रसाद मौर्य को दी जा सकती है?