Desi Jugaad video: देशी जुगाड़ (Desi Jugaad) के वीडियो आपने सोश्ल मीडिया पर बहुत सारे देखें होंगे लेकिन आज हम जिस जिगाड़ की बात कर रहें हैं उसे देख आपकी आंखे फटी की फटी रह जाएंगी। दरअसल, एक शख्स ने जुगाड़ से बनाई अनोखी गाड़ी इस वीडियो (Desi Jugaad Video Viral) को देखकर आप यकीनन कहेंगे कि जुगाड़ से तो कुछ भी संभव है।
पढ़ें :- Viral Video : 'स्त्री 2' फिल्म के 'आज की रात' गाने पर छोटे बच्चे ने किया ज़ोरदार डांस, सोशल मीडिया पर मचाई धूम
आपको बता दें, इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि इस शख्स ने जुगाड़ से बिना कार खरीदे अपने पूरे परिवार के लिए एक गाड़ी बना दी। इस गाड़ी को देखकर आप भी सोचेंगे कि अगर गाड़ी नहीं है तथा परिवार बड़ा है, तो ऐसा जुगाड़ निकालकर परिवार के साथ घूमने जा सकते हैं। चार लोगों के बैठने वाला स्कूटर दरअसल, इस शख्स ने दो स्कूटर जोड़कर एक बड़ी गाड़ी बना डाली।
Necessity the mother of all inventions. #jugaad #invention #motorcyclediaries #scooter #indian #brain pic.twitter.com/QPtJg83wcQ
— Adil Nargolwala (@adilnargolwala) November 18, 2021
पढ़ें :- Video : ‘लेट्स मीट’ का मोशन पोस्टर रिलीज, फिल्म 7 फरवरी को सिनेमाघरों में देगी दस्तक
शख्स ने एक स्कूटर का पीछे का हिस्सा हटाकर दूसरे स्कूटर के आगे के हिस्से के साथ उसको जोड़ दिया। इससे स्कूटर बड़ा हो गया। अब इस स्कूटर में दो नहीं बल्कि 4 लोग बैठ सकते हैं। यानी शख्स का पूरा परिवार एकसाथ बैठकर घूमने जा सकते हैं। वीडियो को काफी पसंद कर रहे हैं लोग शख्स के अमेजिंग जुगाड़ का यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल हो रहा है। इस वीडियो को adilnargolwala नामक अकाउंट से ट्विटर पर शेयर किया गया है। इस वीडियो को शेयर करते हुए यूजर ने कैप्शन में लिखा, ‘आवश्यकता सभी आविष्कारों की जननी है।