Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. जीवन मंत्रा
  3. Milk Boiling: दूध उबल जाएगा लेकिन नीचे नहीं गिरेगा, जुगाड़ देख कर आप भी कहेंगे वाह

Milk Boiling: दूध उबल जाएगा लेकिन नीचे नहीं गिरेगा, जुगाड़ देख कर आप भी कहेंगे वाह

By अनूप कुमार 
Updated Date

milk boiling: दूध उबालने का काम हर हर घर में प्रतिदिन होता है। इस काम अधिकतर को महिलाओं के द्वारा किया जाता है। अक्सर महिलाएं किचन में दूध के उबलने के छोड़कर भूल जाती है। जब दूध ज्यादा देर तक उबल जाता है तो बर्तन से बाहर गिरने लगता है, ऐसे में कई बार तो दूध का काफी नुकसान भी हो जाता है। लोग दूध के गिरने को अशुभ भी मानते हैं। ऐसे में जितनी देर तक दूध चूल्हे पर चढ़ा रहेगा तब तक दूध को बर्तन से बाहर गिरने से बचाने के लिए वहां खड़े रहना पड़ता है।

पढ़ें :- Video-अग्निवीर पिंकू कुमार को गांव वाले बुलाते हैं नकली फौजी,राहुल गांधी ने भरोसा दिलाया कि मैं आपकी शादी में आऊंगा…

अगर आप दूध गैस रखकर भूल जाएं और वो गिरे भी नहीं, तो ये देसी जुगाड़ आपको भी जरूर फॉलो करना चाहिए। इसे आप किचन में इस्तेमाल किया जाने वाला देसी नुस्खा भी कह सकते हैं।

पढ़ें :- मास रेपिस्ट प्रज्वल रेवन्ना मामले में पीएम मोदी खामोश, सब कुछ पता होने बाद भी उसके लिए मांगते हैं वोट: अलका लांबा

ट्विटर पर इस वीडियो को @saffrontrail नाम के यूजर ने शेयर किया है। वीडियो के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा है- क्या आप जानते हैं कि दूध के बर्तन के ऊपर लकड़ी का करछुल रखने से दूध उबलने पर गिरता नहीं है? लोगों को ये वीडियो खूब पसंद आ रहा है। क्योंकि अगर बर्तन के ऊपर लकड़ी का कोई करछुल या चम्मच आप रख देंगे तो दूध उबलने के बाद भी बर्तन से बाहर नहीं गिरेगा।

Advertisement