लखनऊ । मंडलायुक्त डॉ. रोशन जैकब की अध्यक्षता में तालाबों के संरक्षण व सरकारी जमीनों पर अवैध कब्जे के संबंध में महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन आयुक्त सभागार कार्यालय में किया गया। उन्होंने कहा कि सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा चिन्हित करते हुए, तत्काल कब्जा मुक्त कराया जाना सुनिश्चित किया जाए। सरकारी भूमि पर किसी भी प्रकार के अतिक्रमण व अवैध कब्जे को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
पढ़ें :- यूपी आरक्षी नागरिक पुलिस सीधी भर्ती 2023 परीक्षा की तैयारियों को लेकर मंडलायुक्त डॉ. रोशन जैकब ने की बैठक, दिया ये निर्देश
बैठक के दौरान मंडलायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि भूमि संबंधित विवादों को सूचीबद्ध करते हुए उनका निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर कराया जाये। उन्होंने कहा कि प्राकृतिक जल स्रोत तालाब, जलाशय को चिन्हित करते हुए। इनको पुनः पुनर्जीवित किया जाये। अपर नगर आयुक्त ने मंडलायुक्त को अवगत कराया कि नगर निगम क्षेत्र के 361 तालाबों का सर्वे कराकर अपने स्वामित्व में ले लिया गया है। तालाबों के जीर्णोद्धार हेतु आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।
मंडलायुक्त को संबंधित अधिकारियों को अवगत कराया गया कि जनपद में सरकारी भूमि से अवैध अतिक्रमण हटाने का सघन अभियान चलाया जा रहा है। जिसके क्रम में अपर जिलाधिकारी प्रशासन डॉ. शुभि सिंह ने बताया कि जनपद के समस्त तहसीलों से लगभग 46 हेक्टेयर सरकारी भूमि कब्जा मुक्त कराया जा चुका है।
उक्त के पश्चात मंडलायुक्त ने निर्देश देते हुए कहा कि सिटी में कुछ ऐसे तालाबों को चिन्हाकन करते हुए उन तालाबों को पिकनिक स्पॉट के तहत नगर निगम द्वारा विकसित किया जाये। जिससे राजस्व की बढ़ोत्तरी हो सके। उन्होंने कहा कि सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा होने पर संबंधित अधिकारी बुल्डोजर के साथ मौके पर जाये।