Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. New Parliament Inauguration पर बोले आचार्य प्रमोद: “धर्म ‘दण्ड’ स्थापित हो गया, देवता “पुष्प” बरसाने लगे और “गधे” चिल्लाने लगे..

New Parliament Inauguration पर बोले आचार्य प्रमोद: “धर्म ‘दण्ड’ स्थापित हो गया, देवता “पुष्प” बरसाने लगे और “गधे” चिल्लाने लगे..

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

New Parliament Inauguration : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने आज नए संसद भवन का उद्घाटन किया। नए संसद भवन का उद्घाटन वैदिक विधि विधान के साथ किया गया।

पढ़ें :- झारखंड में पीएम मोदी के हेलीकॉप्टर में आई तकनीकी खराबी, देवघर एयरपोर्ट पर रूके, दिल्ली वापसी में देरी

स्पीकर की कुर्सी के पास राजदंड सेंगोल की भी स्थापना किया

इस अवसर पर विभिन्न धर्मों के प्रमुख लोग भी मौजूद रहे। पीएम मोदी (PM Modi) ने लोकसभा में स्पीकर की कुर्सी के पास राजदंड सेंगोल की भी स्थापना की।

आचार्य प्रमोद ने नए संसद भवन का उद्घाटन पर किया ट्वीट-

वहीं, इसको लेकर विपक्षी दल लगातार पीएम मोदी (PM Modi)  पर हमले बोल रहे हैं। कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद ने नए संसद भवन का उद्घाटन पर ट्वीट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने ट्वीट में लिखा है कि –

पढ़ें :- Video-कांग्रेस का बड़ा आरोप, PM मोदी की सभा के कारण राहुल के गांधी हेलिकॉप्टर को ATC ने नहीं दिया क्लीयरेंस

धर्म “दण्ड” स्थापित हो गया, देवता “पुष्प” बरसाने लगे और “गधे” चिल्लाने लगे.

मुझे खुशी है कि मैं वहां नहीं गया: शरद पवार
हवन, बहुधार्मिक प्रार्थना और ‘सेनगोल’ के साथ नई संसद के उद्घाटन पर राकांपा प्रमुख शरद पवार (Sharad Pawar) का बड़ा बयान आया है। उन्होंने कहा कि, मैंने सुबह कार्यक्रम देखा। मुझे खुशी है कि मैं वहां नहीं गया। वहां जो कुछ हुआ उसे देखकर मैं चिंतित हूं। क्या हम देश को पीछे ले जा रहे हैं? क्या यह आयोजन सीमित लोगों के लिए ही था?

पढ़ें :- Maharashtra Assembly Elections 2024 : सत्तारूढ़ महायुति में दरार का संकेत,अजित पवार ने बनाई पीएम मोदी की रैली से दूरी
Advertisement