Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. बॉलीवुड
  3. धवन खानदान की लाड़ली जल्द बड़ी स्क्रीन पर आएंगी नजर, ‘बिन्नी एंड फैमिली’ से करेंगी डेब्यू

धवन खानदान की लाड़ली जल्द बड़ी स्क्रीन पर आएंगी नजर, ‘बिन्नी एंड फैमिली’ से करेंगी डेब्यू

By आराधना शर्मा 
Updated Date

बॉलीवुड में एक और स्टार किड की एंट्री होने जा रही हैं. जिन्हें आपने अक्सर सोशल मीडिया पर देखा होगा. ये हैं धवन खानदान की लाडली. रिश्ते में यह वरुण धवन की भतीजी लगती हैं. जी हां, हम बात कर रहे हैं अंजिनी धवन की. जो जल्द ही फिल्म “बिन्नी एंड फैमिली” में नजर आएंगी. चलिए बताते हैं कौन हैं अंजिनी धवन.

पढ़ें :- प्रेमानंद महाराज की शरण में पहुंचे विराट कोहली, पत्नी अनुष्का और बच्चों साथ आये नजर

बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन ने अपनी भतीजी को बधाई देते हुए इंस्टाग्राम पर अंजिनी के साथ “बिन्नी एंड फैमिली” के ट्रेलर लॉन्च की कुछ फोटो को शेयर किया है. वरुण धवन ने फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, “फिल्मों में आपका स्वागत है अंजिनी धवन.”


अंजिनी की पहली फिल्म “बिन्नी एंड फैमिली” लंदन में रहने वाली युवती बिन्नी और भारत के बिहार राज्य में रहने वाले उनके रूढ़िवादी दादा-दादी की कहानी पर आधारित है. इस फिल्म में उनकी लाइफ स्टाइल को दिखाया गया है. अंजिनी के अलावा फिल्म में राजेश कुमार, चारु शंकर, पंकज कपूर और हिमानी शिवपुरी भी नजर आएंगी.

 

Advertisement