Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. ख़बरें जरा हटके
  3. सनातन धर्म के एक बड़े मिशन पर जुटेंगे बागेश्वर धाम प्रमुख धीरेंद्र शास्त्री, पांच दिन का रहेगा एकांतवास

सनातन धर्म के एक बड़े मिशन पर जुटेंगे बागेश्वर धाम प्रमुख धीरेंद्र शास्त्री, पांच दिन का रहेगा एकांतवास

By Abhimanyu 
Updated Date

भोपाल। पिछले कुछ समय से बागेश्वर धाम (Bageshwar Dham) के प्रमुख धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री (Dhirendra Krishna Shastri) काफी सुर्खियों में रहे हैं। वह भारत को हिन्दू-राष्ट्र बनाने को लेकर कई बार-बार बयान दे चुके हैं। जिसकी वजह से उनके समर्थकों की तादाद बढ़ती जा रही है। वहीं, दक्षिण की दो दिवसीय यात्रा के बाद वह पांच दिनों के एकांतवास पर चले गए हैं। जिसमें धीरेंद्र शास्त्री सनातन धर्म (Sanatan Dharma) पर एक किताब लिखने वाले हैं।

पढ़ें :- Lucknow News: बागेश्वरधाम वाले बाबा धीरेन्द्र शास्त्री के खिलाफ तहरीर, गिरफ्तारी की मांग

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बागेश्वर धाम के प्रमुख धीरेंद्र शास्त्री अगले 5 दिन एकांत में रहकर सनातन धर्म पर किताब लिखेंगे। इस किताब को किताब को वह देश के सभी स्कूलों तक पहुंचाकर बच्चों को सनातन धर्म से परिचित करवाना चाहते हैं। मंदसौर के खेजडिया में हनुमंत कथा मंच से धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने एकांतवास की घोषणा की थी। इस दौरान उन्होंने कहा था कि वे आगे कुछ दिनों के एकांतवास में हिंदू धर्म पर किताब लिखेंगे। यह किताब स्कूल और कॉलेज में मुफ्त बांटी जाएगी।

शास्त्री ने कहा कि लोग अक्सर हिंदू धर्म को लेकर सवाल करते हैं कि हिंदू धर्म हैं क्या…? हाल ही में रिलीज हुई द केरला स्टोरी फिल्म में एक सवाल पूछा गया था कि सनातन धर्म क्या है। जिसका जवाब देने के लिए ही वह एक पुस्तक लिख रहे हैं।

Advertisement