Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. जीवन मंत्रा
  3. Dhokla Recipe: ऐसे घर में बनाएं इंस्टेंट ढोकला, बच्चे नहीं बड़े भी कहेंगे वाह

Dhokla Recipe: ऐसे घर में बनाएं इंस्टेंट ढोकला, बच्चे नहीं बड़े भी कहेंगे वाह

By आराधना शर्मा 
Updated Date

Dhokla Recipe: ढोकला एक गुजराती डिश है, जिसे देशभर के विभिन्न प्रदेशों में बड़े चाव से खाया जाता है. हलवाई की दुकान पर मिलने वाले ढोकले को लोग घर पर बनाने का प्रयास भी करते हैं. इसे बनाना कई लोगों को मुश्किल एवं झंझट का काम लगता है. मगर कुछ टिप्स अपनाकर इसे कम वक़्त में भी सरलता से ढोकला तैयार कर सकते हैं. आइए जानते हैं इंस्टेंट ढोकला बनाने का तरीका.

पढ़ें :- लंच में बाद या फिर शाम को जब कुछ खाने का करें मन तो ट्राई करें हेल्दी काबुली चने की चाट, ये है बनाने का तरीका

इंस्टेंट ढोकला के लिए सामग्री

ऐसे बनाएं इंस्टेंट ढोकला 

सबसे पहले एक बर्तन में सूजी, दही, हल्दी, बेसन एवं पानी डालकर मिक्स कर लें. इस घोल को अधिक पतला या अधिक गाढ़ा न रखें. फिर घोल में नमक डालकर मिक्स कर लें जिससे इसमें एक भी गांठ ना रहे. अब मिश्रण में ईनो डालकर अच्छी तरह फेंट लें. अब कुकर में 1 गिलास पानी भरिए. पानी के ऊपर एक स्टैंड रख दीजिए. फिर एक बाउल को ग्रीस करिए. इस बाउल में ढोकले का बैटर डालकर कुकर में रखी प्लेट के ऊपर रख दीजिए. ढोकले का तड़का बनाने के लिए छोटे पैन में 1 टेबल स्पून तेल डालकर गरम करें. तेल के गरम होने पर इसमें राई एवं कटी हरी मिर्च डालकर तड़काएं. फ्राई होने के पश्चात् इसमें 1 कटोरी पानी डाल दें. फिर इस घोल में स्वादानुसार चीनी एवं नमक मिला दें. इस तड़के को ढोकला के ऊपर डाल दें. अब आप ढोकले का लुत्फ़ उठाएं.

Advertisement