Dhruv Jurel Test Debut : भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा टेस्ट मैच 5 फरवरी को खत्म हुआ था और करीब 10 दिन के अंतराल के बाद तीसरा टेस्ट मैच राजकोट में खेला जाना है। जिसमें दोनों टीमें सीरीज में बढ़त को 2-1 करने को देखेंगी। वहीं, तीसरे टेस्ट मैच से पहले कई बड़े अपडेट सामने आए हैं। जिसमें एक अपडेट राजकोट की पिच (Rajkot Pitch) को लेकर है, जबकि दूसरा अपडेट टीम के स्टार जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को लेकर है और तीसरा अपडेट लगातार फ्लॉप हो रहे विकेटकीपर बल्लेबाज केएस भरत (KS Bharat) से जुड़ा है।
पढ़ें :- जसप्रीत बुमराह की मेहनत नहीं गयी बेकार; चुने गए बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के हीरो
दरअसल, भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के खेली जा रही है, जिसमें हैदराबाद में खेले गए पहले टेस्ट में इंग्लैंड ने जीत हासिल की थी और दूसरे विजाग टेस्ट में भारत ने धमाकेदार जीत हासिल कर सीरीज को एक-एक से बराबर कर दिया था। इसके बाद सबकी नजर 15 फरवरी से शुरू होने वाले तीसरे टेस्ट मैच पर टिकी है, जो राजकोट में खेला जाना है। रिपोर्ट्स की मानें तो राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम (Saurashtra Cricket Association Stadium, Rajkot) में खेले जाने वाले टेस्ट के लिए स्पिन वाली धीमी पिच को पेश किया जाएगा। यानी तीसरे टेस्ट में भी स्पिन गेंदबाज हावी रह सकते हैं।
दूसरी तरफ, भारत के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को चौथे टेस्ट में आराम देने का विचार किया जा रहा है। अब तक बुमराह ने लगातार दोनों ही टेस्ट खेले हैं। ऐसे में तीसरे टेस्ट के बाद उन्हें वर्कलोड मैनेजमेंट के चलते आराम दिया जा सकता है। इससे पहले तीसरे टेस्ट में उनको आराम दिये जाने की बात कही गयी थी। हालांकि, दूसरे और तीसरे टेस्ट के बीच समयान्तराल आराम के पर्याप्त था।
खबर यह भी है कि राजकोट टेस्ट में केएस भरत (KS Bharat) का पत्ता कट सकता है, उनकी जगह पर युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल (Dhruv Jurel) अंतरराष्ट्रीय टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू कर सकते हैं। भरत को सीरीज के दोनों टेस्ट मैचों में मौका दिया गया था, लेकिन वह कुछ खास नहीं कर पाये हैं। यहां तक कि भरत पिछले 11 पारियों में 50 का आंकड़ा भी नहीं छू पाये हैं।