मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह (Ranveer Singh)और अक्षय खन्ना (Akshaye Khanna) की फिल्म ‘धुरंधर’ (Film ‘Dhurandhar’) ने पांचवे दिन भी बॉक्स ऑफिस पर सुनामी ला दी। यह फिल्म जहां ओपनिंग वीकेंड में ही यह देशभर में 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर गई, वहीं यह रणवीर सिंह की टॉप-5 सबसे ज्यादा कमाई वाली फिल्मों की लिस्ट में शामिल हो गई है। पांच दिन में इसने वर्ल्डवाइड 200 करोड़ (200 Crore Rupees Worldwide) का आंकड़ा पार कर लिया है। रिलीज के पहले सोमवार (8 दिसंबर) को ‘धुरंधर’ ने 23.25 करोड़ कमाए थे, पर छठे दिन यह आंकड़ा और बढ़ गया है। आइए जानते हैं कि ‘धुरंधर’ ने पांचवे दिन कितनी कमाई की और पांच दिन का कुल कलेक्शन कितना हुआ है।
पढ़ें :- फिल्म 'धुरंधर' का 46वें दिन भी बॉक्स ऑफिस पर मचाया धमाल, 7वें हफ्ते में नई मूवी को पछाड़ा
‘धुरंधर’ में रणवीर सिंह, अक्षय खन्ना, आर. माधवन, अर्जुन रामपाल, संजय दत्त, सारा अर्जुन और राकेश बेदी जैसे एक्टर्स हैं। फिल्म की दमदार कहानी और एक्टर्स की जोरदार परफॉर्मेंस ने ‘धुरंधर’ को और सक्सेसफुल बना दिया है। फिल्म को ‘वर्ड ऑफ माउथ’ पब्लिसिटी का खूब फायदा हो रहा है। 5 दिसंबर को रिलीज के बाद से अभी तक हर दिन इसकी कमाई बढ़ रही है। ‘धुरंधर’ ने किसी दिन 14.29 फीसदी तो किसी दिन 34.38 फीसदी की बढ़त दिखाई है।
‘धुरंधर’ का बजट 280 करोड़ रुपये है और जिस रफ्तार से यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर दौड़ रही है, उससे यह इसी दूसरे हफ्ते में अपना औसत निकाल लेगी। Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, ‘धुरंधर’ ने पांचवे दिन यानी 9 दिसंबर को 26.50 करोड़ रुपये कमाए। वहीं, चौथे दिन इसने 23.35 करोड़, तो वहीं दूसरे दिन सॉलिंड जंप लगाते हुए 43 करोड़ की कमाई की थी। अब 5वें दिन के बाद देशभर में ‘धुरंधर’ का कुल कलेक्शन 152.75 करोड़ हो गया है। यानी ‘धुरंधर’ पांच दिन में ही देशभर में 150 करोड़ का आंकड़ा पार कर गई है।
पांचवे दिन ‘धुरंधर’ का फुटफॉल और ऑक्यूपेंसी
मंगलवार, 9 दिसंबर को ‘धुरंधर’ की हिंदी में ओवरऑल 39.66 फीसदी ऑक्यूपेंसी रही। सुबह के शोज की शुरुआत 19.23 फीसदी ऑक्यूपेंसी के साथ हुई, लेकिन दिन भर फुट फॉल बढ़ता रहा, फिल्म देखने वाले दर्शकों की संख्या बढ़ी तो दोपहर के शोज में 33.03 फीसदी और शाम के शोज में 43.24 फीसदी ऑक्यूपेंसी दर्ज की गई। सबसे तगड़ी ग्रोथ रात के शोज में देखी गई, जिसमें प्रभावशाली 63.13 फीसदी ऑक्यूपेंसी रही।
पढ़ें :- VIDEO : बॉलीवुड के 'मुन्ना भाई' संजय दत्त ने खरीदी टेस्ला साइबरट्रक, मुंबई की सड़कों पर दिखा 'संजू बाबा' का टशन, जानें इसकी कीमत?
‘धुरंधर’ वर्ल्डवाइड कलेक्शन
वर्ल्डवाइड भी ‘धुरंधर’ का डंका बज रहा है। इसने 5 दिन में दुनियाभर में 225 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है। घरेलू बॉक्स ऑफिस पर इसने 150 करोड़ रुपये के नेट कलेक्शन का आंकड़ा पार कर लिया है, जबकि ग्रॉस कलेक्शन 182.75 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है। वहीं, इसने विदेशों में 42 करोड़ रुपये कमाए, जिसके साथ अब वर्ल्डवाइड इसका कलेक्शन करीब 225 करोड़ रुपये हो गया है। अगर ‘धुरंधर’ की कमाई की रफ्तार इसी तरह जारी रही, तो उम्मीद है कि फिल्म अपने दूसरे वीकेंड में लगभग 175 करोड़ रुपये की कमाई करेगी, जिससे यह साल की सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाली फिल्मों में शामिल हो जाएगी। साथ ही यह रणवीर सिंह के करियर की सबसे बड़ी सफल फिल्मों में से एक बन जाएगी।