खराब जीवन शैली का नजीता है डायबिटीज। डायबिटीज न सिर्फ शरीर पर बल्कि शरीर के कई अंगों पर असर डालता है। डायबिटीज से आंखे, किडनी, और दिल पर सीधा असर डालता है। क्योंकि ये कंडीशन में ब्लड में मौजूद शुगर लेवल बढ़ने लगता है। अगर इस पर नियंत्रण नही रखा गया तो मोटापा, किडनी और हार्ट से संबंधित दिक्कतें होने लगती है।
पढ़ें :- इस गंभीर बीमारी से जूझ रहे हैं TV actor Ram Kapoor, हाल ही में किया है वेटलॉस
वल्ड जर्नल ऑफ डायबिटीज के अनुसार शुगर के रोगियों में अक्सर मोटापा, हाईब्लड प्रेशर और डिस्लिपिडेमिया जैसे हार्ट से संबंधित खतरे होते है। शुगर की वजह से किडनी में छोटे ब्लड वेसेल्स को नुकसान पहुंचाता है। जिससे खून में मौजूद गंदगी को फिल्टर करने की उनकी क्षमता खराब हो जाती है। अगर आप अपनी हेल्थ का ध्यान नहीं रखेंगे को किडनी फेल हो सकती है।