Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. दिलीप घोष का नुसरत जहां पर हमला, कहा-सिंदूर लगा भारतीय संस्कृति को किया शर्मसार, पद से दें इस्तीफा

दिलीप घोष का नुसरत जहां पर हमला, कहा-सिंदूर लगा भारतीय संस्कृति को किया शर्मसार, पद से दें इस्तीफा

By शिव मौर्या 
Updated Date

नई दिल्ली। तृणमूल कांग्रेस की सांसद नुसरत जहां को लेकर चल रही सियासत थम नहीं रही है। बीजेपी लगातार नुसरत जहां पर हमले क रही है। इस बीच पश्चिम बंगाल भाजपा के अध्यक्ष दिलीप घोष ने नुसरत जहां पर हमला बोलते हुए उनसे इस्तीफे की मांग की है। उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि, ‘नुसरत जहां ने भारतीय संस्कृति को शर्मसार किया हैं।

पढ़ें :- दिल्ली चुनाव में निकली बिना दूल्हे की बारात, अरविंद केजरीवाल ने वीडियो शेयर कर पूछा- भाजपा का दूल्हा कौन?

वो एक महिला सांसद हैं। उन्होंने सिंदूर लगाया, एक युवक को अपना पति बताया और मुख्यमंत्री को अपने यहां बहुभोज पर बुलाया और अब वो कह रही हैं कि वो युवक उनका पति नहीं है।’ साथ ही दिलीप घोष ने कहा कि यह सौगुप्ता बाबू (टीएमसी सांसद) की विचारधारा हो सकती है लेकिन यह देश और पश्चिम बंगाल की विचारधारा नहीं हो सकती है। पार्टी को उन्हें तत्काल निलंबित करना चाहिए या फिर नुसरत जहां अपने पद से इस्तीफा दे दें।

बता दें कि हाल में नुसरत जहां ने अपने पति निखिल जैन से नाता तोड़ने की घोषणा करते हुए कहा था कि उनकी निखिल जैन से शादी नहीं हुई थी, बल्कि वह निखिल जैन से साथ लिव-इन-रिलेशनशिप में रह रही थीं। उन्होंने कहा था कि उनकी शादी वैध नहीं थी यानी भारतीय कानून के मुताबिक यह शादी नहीं हुई थी, इसलिए तलाक की भी कोई जरूरत नहीं है। गौरतलब है कि इससे पहले बीजेपी सांसद संघमित्रा ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को पत्र लिखकर उनकी सदस्यता रद्द करने की मांग की है।

 

पढ़ें :- Asaram Gets Bail : आसाराम 12 साल बाद जेल से आएगा बाहर, हाईकोर्ट से मिली जमानत, मिली इतने महीनों की राहत
Advertisement