Discussion on Operation Sindoor in Parliament: संसद के मॉनसून सत्र का पहला सप्ताह हंगामें की भेंट चढ़ गया। विपक्ष ने पिछले सप्ताह बिहार में एसआईआर को लेकर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान उपराष्ट्रपति पद से जगदीप धनखड़ के अचानक इस्तीफे ने भी खूब सुर्खियां बटोरी। जिसके बाद आज यानी 28 जुलाई को लोकसभा में “ऑपरेशन सिंदूर” पर चर्चा होगी। इस मुद्दे पर चर्चा के दौरान विपक्ष सरकार से तीखे सवाल पूछने वाला है। ऐसे में सरकार और विपक्ष में घमासान होने की उम्मीद है।
पढ़ें :- Research Report : पुरुषों की घट रही है प्रजनन क्षमता, इन कारणों से बढ़ रही है समस्या
जानकारी के अनुसार, आज लोकसभा में “ऑपरेशन सिंदूर” पर चर्चा की शुरुआत रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह कर सकते हैं। माना जा रहा है कि गृह मंत्री अमित शाह, विदेश मंत्री एस जयशंकर और भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर के साथ-साथ निशिकांत दुबे भी इस चर्चा में भाग ले सकते हैं। वहीं, पीएम नरेंद्र मोदी भी सरकार का पक्ष रख सकते हैं। इस दौरान विपक्ष, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से बार-बार भारत-पाकिस्तान के बीच सीजफायर का श्रेय लेने के मुद्दों को उठा सकता है। “ऑपरेशन सिंदूर” पर लोकसभा में 16 घंटे तक चर्चा होनी है। यह चर्चा तीन दिन तक चल सकती है।
लोकसभा सचिवालय ने सोमवार के अपने एजेंडे में ‘पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के जवाब में भारत के सशक्त, सफल और निर्णायक ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर एक विशेष चर्चा’ सूचीबद्ध की है। संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा आज से शुरू होगी…जब रावण ने लक्ष्मण रेखा पार की, तो लंका जल गई। जब पाकिस्तान ने भारत द्वारा खींची गई लाल रेखा पार की, तो पाकिस्तान को आग का सामना करना पड़ा।”