Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. NAUTANWA:मद्धेशिया समाज का निर्माणाधीन धर्मशाला का विवाद नहीं सुलझा

NAUTANWA:मद्धेशिया समाज का निर्माणाधीन धर्मशाला का विवाद नहीं सुलझा

पर्दाफाश न्यूज़ ब्यूरो महराजगंज ::नौतनवा नगर के जयप्रकाश नगर वार्ड स्तिथ बेरीवाला पैट्रोल पंप के सामने मद्देशिया समाज का निर्माणाधीन धर्मशाला का विवाद तूल पकड़ता जा रहा है. सोमवार को हो रहे विवाद के समझौते के लिए नौतनवा तहसील के सभागार में सुबह करीब 11बजे अखिल क्षेत्रीय महासभा के रणवीर सिंह सहित दर्जनों पदाधिकारियो और मद्देशीया समाज के राकेश मद्देशीया सहित दर्जनों पदाधिकारियो ने उपजिलाधिकारी नौतनवा नंद प्रकाश मौर्य,थाना अध्यक्ष मनोज राय के मौजूदगी में घंटो तक बैठक किया .ताकि मामला समझा बूझाकर समाप्त हो जाये. पर बैठक में दोनों पक्ष के लोग एक दूसरे पर आरोप लगाते रहे अंत में बैठक का कोई निष्कर्ष नही निकला.

पढ़ें :- Lucknow rain alert: राजधानी लखनऊ में शुरू हुई झमाझम बारिश, मौसम हुआ सुहाना

आपको बता दे मद्धेशिया समाज का निर्माणधीन दीवाल और दूसरे पक्ष का वर्षो पुरानी बनी शौचालय की टंकी को लेकर विवाद चल रहा है.

बैठक में मुख्य रूप से प्रेम मद्देशिया, किशोर मद्देशीया, रमेश मद्देशीया, गोपाल मद्देशिया,दिलीप लखानी,वीरेंद्र मद्देशिया,अनिल मद्देशिया, रणवीर सिंह, ज्ञानेश सिंह,अमित सिंह रमेश सिंह विनय सिंह सहित अन्य पदाधिकारीगण मौजूद रहे.

महराजगंज ब्यूरो प्रभारी विजय चौरसिया की रिपोर्ट

पढ़ें :- UP News: IAS मनोज कुमार सिंह बने प्रदेश के नए मुख्य सचिव, संभाला कार्यभार

Advertisement