Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. हरियाणा के कृषि मंत्री ने किसानों पर की विवादित टिप्पणी, कहा-घर में भी होते तो मरते

हरियाणा के कृषि मंत्री ने किसानों पर की विवादित टिप्पणी, कहा-घर में भी होते तो मरते

By शिव मौर्या 
Updated Date

नई दिल्ली। हरियाणा के कृषि मंत्री जेपी दलाल ने किसानों को लेकर विवादित बयान दिया है। उनके इस बयान के बाद विपक्ष उन पर हमलावार हो गया है। इसके साथ ही उन्हें बर्खास्त करने क मांग उठने लगी है। वहीं, कृषि मंत्री ने अपने बयान को लेकर बाद में माफी मांगी है। उन्होंने कहा कि अगर किसी को मेरे बयानों से दुख पहुंचा है तो मैं माफी चाहता हूं।

पढ़ें :- रामलला के दर्शन के बाद पीएम मोदी ने शुरू किया रोड शो, कहा-आशीर्वाद देने आई जनता-जनार्दन का अभिनंदन

दरअसल शनिवार दोपहर बाद करीब ढाई बजे कृषि मंत्री भिवानी रेस्ट हाउस पहुंचे थे। इस दौरान प्रेसवार्ता में उन्होंने किसान आंदोलन में जान गंवाने वाले किसानों के प्रति विवादित बयान दिया। कृषि मंत्री ने कहा कि ये घर में भी होते तो यहां मरते, जो आज घर में हैं वो क्या नहीं मर रहे हैं? कोई हार्ट अटैक से मरा है तो कोई बीमारी से। साल में औसत मौत के अनुसार ही मरे हैं।

देश में कोई भी मरता है तो उसके प्रति मेरी पूरी-पूरी संवेदनाएं हैं। वहीं, कृषि मंत्री के इस बयान की जमकर आलोचना होने लगी, जिसके बाद उन्होंने वीडियो जारी कर माफी मांगी।

 

पढ़ें :- जौनपुर लोकसभा सीट से श्रीकला ही रहेंगी उम्मीदवार, मंडल कोऑर्डिनेटर, बोले- फैलाई जा रही हैं भ्रामक खबरें
Advertisement