Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. मंडलायुक्त डॉ. रोशन जैकब ने डाइट चार्ट पुस्तिका का किया विमोचन, अधिकारी ग्रामीण क्षेत्रों में चलाएं स्पेशल ड्राइव

मंडलायुक्त डॉ. रोशन जैकब ने डाइट चार्ट पुस्तिका का किया विमोचन, अधिकारी ग्रामीण क्षेत्रों में चलाएं स्पेशल ड्राइव

By संतोष सिंह 
Updated Date

लखनऊ । मंडलायुक्त लखनऊ डॉ. रोशन जैकब (Divisional Commissioner Dr. Roshan Jacob)  ने बुधवार को राज्य पोषण मिशन, पुष्टाहार विभाग द्वारा कुपोषित बच्चों के लिये बनाये गये पोषण आहार पुस्तिका (Diet Chart ), संपूरक व सुपोषित आहार तालिका पुस्तिका (Diet Chart Booklet) का विमोचन आयुक्त सभागार में किया।

पढ़ें :- जिस सोसाइटी में सर्वाधिक मतदान, उनके आरडब्ल्यूए को किया जाएगा सम्मानित : मण्डलायुक्त डाॅ. रोशन जैकब

मंडलायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में स्पेशल ड्राइव चलाते हुए कुपोषित बच्चों को चिन्हित किया जाए। उनके अभिभावक को डाइट चार्ट पुस्तिका (Diet Chart Booklet), उपलब्ध कराया जाये। उन्होंने कहा कि कुपोषित बच्चों के अभिभावक को जागरूक किया जाये और उन्हें बताये कि डाइट चार्ट (Diet Chart ) के अनुसार बच्चों को पौष्टिक आहार नियमित रूप से देते रहें। जिससे आप के बच्चे कुपोषण के शिकार से निजात पा सकेंगे।

मंडलायुक्त ने कहा कि शिशु ग्रह में डॉक्टर नियमित रूप से विजिट करते रहें और आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को एक बार अच्छे से प्रशिक्षण करा दिया जाए। जिससे घर-घर जाकर लोगों को जागरूक कर सके और डाइट चार्ट (Diet Chart ) के बारे में अच्छे से बता सके। उन्होंने कहा कि केवल बैठक बाजी करने से किसी प्रकार का निष्कर्ष नहीं निकलेगा फील्ड पर उतरकर संबंधित अधिकारी कार्य करें।

Advertisement