Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. एस्ट्रोलोजी
  3. Diwali 2021 Shayari, whatsapp Status, Quotes in Hindi: दोस्तों और रिश्तेदारों को भेजें टॉप 15 स्टेटस

Diwali 2021 Shayari, whatsapp Status, Quotes in Hindi: दोस्तों और रिश्तेदारों को भेजें टॉप 15 स्टेटस

By आराधना शर्मा 
Updated Date

Diwali Shayari whatsapp Status, Quotes in Hindi: कार्तिक महीने की शुरुआत के साथ ही एक बाद एक त्यौहार आना शुरू हो जाते है, और साल का सबसे बड़ा त्यौहार दीवाली भी इसी महीने में आता है। हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी इस त्यौहार को बड़े उत्साह और उमंग के साथ मनाया जाएगा।

पढ़ें :- 07 जनवरी 2025 का राशिफलः आज हनुमान चालीसा का करें पाठ, पूरी होगी सभी मुराद

जिन्हें नहीं पता है उनकी जानकारी के लिए बता दे, ये त्यौहार बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतिक है, अंधेरे पर रोशनी का प्रतिक है। भगवान श्री राम जब लंकापति रावण का सर्वनाश कर जब अयोध्या आए थे तब उनके आने की ख़ुशी में पूरी अयोध्या दीयों की रौशनी से प्रकाशित हो गई थी। यह त्यौहार वहीं से शुरू हुआ जिसे लोग आज तक मनाते आ रहे है। ऐसे में प्रियजन और दोस्तों और रिश्तेदाओं को दीपावली शायरी और वाट्सएप स्टेटस  भेज दिवाली की बधाई देते हैं यहाँ देखें टॉप 15  दिवाली स्टेटस….

Happy Diwali 2021

श्री राम जी आपके घर सुख की बरसात करें,
दुखों का नाश करें,
प्रेम की फुलझड़ी व अनार आपके घर को रोशन करें,
रोशनी के दीये आपकी जिंदगी में खुशियां लाएं!!

Happy Diwali 2021

सुख सम्पदा आपके जीवन में आये
लक्ष्मी जी आपके घर में समायें
भूल कर भी आपके जीवन में
कभी दुःख ना आ पाए
हैप्पी छोटी दिवाली 2021

Happy Diwali 2021

दीप जगमगाएं,
खुशियां झिलमिलाएं,
इस दिवाली के त्योहार पर,
लक्ष्मी जी आपके घर आएं…
दिवाली की बधाई हो…

पढ़ें :- Video- मुस्लिम महिला का हलाला को लेकर छलका दर्द, ससुर ने कई महीनों तक बनाए संबंध, अपने शौहर की मां बनना पड़ा

Happy Diwali 2021

कुबेर के खजाने, लक्ष्मी मां की कृपा
और गणेश जी के आशीर्वाद से,
मंगलमय हो आपका आने वाला साल,
प्रसन्नता और उल्लास से..
हैप्पी दिवाली

Happy Diwali 2021

चांद को चांदनी मुबारक
सूरज को रोशनी मुबारक
आपको और आपके पूरे परिवार को
नरक चतुर्दशी और दिवाली मुबारक

Happy Diwali 2021

पूजा से भरी थाली है
चारो और खुशहाली है
आओ मिलके मनाए ये दिन
आज छोटी दिवाली है
आपके और आपके परिवार को
ढेरों शुभकामनाएं

Happy Diwali 2021

जैसे कृष्ण भगवान ने नरकासुर का नाश किया
वैसे ही भगवान आपके जीवन से दुखों का नाश करे
नरक चतुर्दशी की शुभकामनाएं 

Happy Diwali 2021

दीपक के प्रकाश की तरह ही
आपके जीवन में चारो ओर रोशनी हो
बस यही कामना है हमारी
इस छोटी दिवाली पर
छोटी दिवाली की हार्दिक बधाई

पढ़ें :- सीमा हैदर के घर गूंजी किलकारी? Video देख लोग दे रहे हैं जमकर बधाई

Happy Diwali 2021

सुख के दीप जले, घर आंगन में खुशहाली हो,
बड़ों का आशीर्वाद और अपनों का प्यार मिले,
ऐसी आपकी मंगल दिवाली हो।
दीपावली की बहुत-बहुत बधाई

Happy Diwali 2021

फूल की शुरुआत कली से होती है..
जिन्दगी की शुरुआत प्यार से होती है..
प्यार की शुरुआत अपनों से होती है..
अपनों की शुरुआत आपसे होती है॥
ॐदिवाली की हार्दिक शुभकामनाएँॐ

Happy Diwali 2021

खूब मीठे मीठे पकवान खाएं, सेहत मैं चार चाँद लगायें,
लोग तो सिर्फ चाँद तक गए हैं,
आप उस से भी ऊपर जाएँ,
दीवाली की शुभकामनायें।

Happy Diwali 2021

दीप जलते रहे मन से मन मिलते रहे
गिले सिकवे सारे मन से निकलते रहे
सारे विश्व मे सुख-शांति की प्रभात ले आये
ये दीपो का त्योहार खुशी की सोंगात ले आये

Happy Diwali 2021

देख तुम्हारी आँखों में,
हर ख़ुशी भुला देने का दिल करता है,
बस सिमट के तुम्हारी बाहों में
दीपक की भांति जगमगाने का मन करता है।

Happy Diwali 2021

इक दीया दिवाली पर मोहब्बत के नाम का जलाएंगे,
जिन्दगी ने जो दी है खुशियाँ उसे जी भर के मनाएंगे,,
मुद्दतों बाद आज हम मिले हैं आप से कुछ इस तरह
सारे गमों को भुलाकर हम तुम में खो जायेंगे

पढ़ें :- Video- OYO में अनमैरिड कपल की एंट्री बंद, तो थिएटर में अश्लील हरकत करने लगे गर्लफ्रेंड-बॉयफ्रेंड

Happy Diwali 2021

अँधेरा कितना भी घना हो एक दिया राह दिखा देता है,
बढ़ते रहें लगातार कदम तो हमें मंजिल पर पहुंचा देता है,
दिवाली तो पर्व है खुशियों के आगमन का इसलिए
आपकी जिंदगी खुशनुमा हो जाए ये दिल दुआ देता है।

Happy Diwali 2021

दीप जलते और जगमगाते रहें,
हम आपको और आप हमको याद आते रहें,
जब तक जिंदगी है दुआ है हमारी,
आप ऐसे ही दीपक की तरह जगमगाते रहें।

Happy Diwali 2021

Advertisement