पर्दाफाश न्यूज़ ब्यूरो महाराजगंज:सड़क सुरक्षा व जागरूकता माह के अलावा आगामी पर्व दीपावली व छठ के मद्देनजर डीएम अनुनय झा व एसपी डॉ. कौस्तुभ ने देर रात नगर में भ्रमण किया। नगर के मुख्य चौराहा समेत अन्य महत्वपूर्ण जगहों के ग्राउंड जीरो पर गाड़ी से नीचे उतर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। सीसीटीवी कैमरों की जांच की। निरीक्षण के बाद पैदल गश्त व चेकिंग अभियान तेज करने का निर्णय लिया।
पढ़ें :- पत्नी से कहासुनी के बाद चौराहे पर पति ने काटा अपना गला,मचा हड़कंप,पुलिस ने पहुंचाया अस्पताल,हालत गंभीर रेफर
डीएम व एसपी आगामी त्योहारों में सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद व सुदृढ बनाए रखने के लिए ग्राउंड जीरो पर उतरे। नगर की सुरक्षा व्यवस्था को परखा। नगर पुलिस चौकी का भी औचक निरीक्षण किया। इस दौरान डीएम व एसपी ने पुलिस कर्मियों से बातचीत की। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिया। पुलिस चौकी एवं नगर तिराहा पर लगे लगे कैमरे चेक किए। कैमरों की संख्या और स्थिति बढ़ाने के निर्देश दिए।
शहर में पैदल गश्त कर लोगों में कराया सुरक्षा का अहसास
डीएम अनुनय झा व एसपी ने नगर क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था परखने के लिए पुलिस कर्मियों के साथ शहर में पैदल गश्त किया। लोगों को सुरक्षा का अहसास कराया। व्यापारियों व रास्ते में मिले लोगों से सीधा संवाद करते हुए उनसे कानून व्यवस्था के मामले पर बातचीत की। व्यापारियों व दुकानदारोंसे वार्ता कर उनको अपने प्रतिष्ठानों के सामने भी सीसीटीवी कैमरा लगाने के लिए प्रेरित किया।
महिलाओं के भीड़भाड़ वाले बाजार में बढ़ेगी निगरानी
पढ़ें :- यूपी उपचुनाव : चुनाव आयोग, बोला- पुलिस का काम मतदाता का पर्दा हटाना या पहचान पत्र देखना नहीं, शांति व्यवस्था कायम करना है
डीएम व एसपी ने आगामी त्योहारों के मद्देनजर यातायात व्यवस्था बनाए रखने के लिए यातायात प्रभारी को आवश्यक निर्देश दिया। त्योहारों के दौरान भीड़-भाड़, मार्केट वाली जगहों आदि पर संदिग्ध व्यक्तियों, वाहनों, वस्तुओं की गहनता से चेकिंग करने को कहा। भीड़ भाड़ वाले ऐसे क्षेत्र जहां महिलाओं की उपस्थिति अधिक रहती है ऐसे जगहों पर महिला पुलिस कर्मियों की निरंतर पेट्रोलिग कराने का निर्देश दिया। मुख्य बाजार, बैंक, एटीएम, पेट्रोल पंप, व्यापारिक प्रतिष्ठान तथा अन्य वित्तीय संस्थानों के सुरक्षार्थ सीसीटीवी कैमरों की दिशा एवं दशा चेक करते हुए उनको सुदृढ़ करने के लिए संबंधित को निर्देश दिया। एसपी डॉ. कौस्तुभ ने बताया कि नगर की सुरक्षा व्यवस्था और भी चाक-चौबंद बनाने के लिए प्रमुख स्थानों को चिह्नित कर अन्य जगहों पर कैमरे लगाए जाएंगे, जिससे अपराध होने पर जरूरी मदद मिल सके।